रेल बजट गरीबो की सूवीधाए छिनी --कान्ति लाल भूरीया
झाबुआ--- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किये गये रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस रेल बजट को गरीबों को प्लेटफार्म पर भटकते छोड पुंजीपतियों को सुविधा मुहैया कराने वाला बजट दर्षाते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में महत्वपूर्ण स्थान पर रेलों का स्टाॅपेज ( ठहराव) किया गया था जिसे केन्द्र में बैठी एनडीए सरकार ने स्थगित कर गरीबों, मजदूरों एवं मध्यम वर्गीय लोगो की सारी सुविधाएं छिन ली और तो और इस क्षैत्र की इंदौर, दाहोद, छोटा उदयपुर इंदौर रेलवे लाईन के साथ रतलाम बांसवाडा डुंगरपुर जैसी रेलवे लाईनों के लिए बजट में कोई प्रावधान नही रखे जाने से मध्यप्रदेष, राजस्थान एवं गुजरात के लोगों को जहां निराषा हाथ लगी वही रेल विकास को इस सरकार द्वारा बाधित किया गया है। श्री भूरिया ने 9 रूट पर हाईस्पीड रेल की घोषणा से गरीबों का भला नही होना दर्षाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने द्रुतगति की रेल पूर्व से संचालित कर रखी है वही बुलेट ट्रेन का हवाला देकर यात्री किराया एवं मालभाडे में अनियंत्रित वृद्धि कर आम लोगों की जेब खाली कर दी। अब पुंजीपतियों एवं विदेषी निवेष का हवाला देकर पुंजीवादी एवं भ्रष्टाचार को बढावा देने का दरवाजा खोल दिया है। श्री भूरिय ने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि जो रेल परियोजना यूपीए सरकार द्वारा षिलान्यास कर क्रियान्वित की गई थी उसे मध्यप्रदेष की सरकार ने भूमि अधिग्रहण में बाधा पहुंचाते हुए रेल विकास को बाधित किया। वही केन्द्र की मोदी सरकार ने अब उन परियोजना को इतिहास के गर्त में डालकर आम लोंगो के साथ छलावा किया। रेल बजट पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने प्रतिक्रिया देते हुए इस रेल बजट को आदिवासी, पिछडे, दलित वर्ग एवं गरीबों के विकास विरोधी बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य नामदेव ने इस रेल बजट को हाईस्पीड का गुलदस्ता रखकर विदेष निवेष एवं पूंजीपतियों की थाल परोसना बताया। जिस विदेष निवेष एफडीआई को यूपीए सरकार द्वारा लागू किये जाने पर भाजपा ने विपक्ष में रहते देषव्यापी आंदोलन कर आम लोंगो से विरोध दर्ज करवाया था वही दल अब सरकार में रहते एफडीआई का स्वागत कर रही है। इस रेल बजट को प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, जिला पदाधिकारी हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हर्ष भटट आदि ने निराषाजनक बताया।
1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ --- जिले के तहसील झाबुआ का मृतक श्री नाकू पिता पूंजा निवासी डुमपाडा की कुए में डुबने से मृत्यु हो जाने से मृतक के वारिस को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई।
मृतक श्री नाकू पिता पूंजा निवासी वगई डुमपाडा तहसील झाबुआ के वैध वारिस में उसकी पत्नी श्रीमती हरमाबाई को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।
सभी शिक्षक एक माह बच्चो को बेसिक कोर्स पढाये, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 9 जुलाई को झाबुआ एवं मेघनगर ब्लाक के स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल पिपलिया, उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर का निरीक्षण किया एवं शिक्षा का गुणवत्ता का स्तर देखते हुए निर्देशित किया कि जिले में सभी स्कूलों में बच्चों को एक माह सभी विषयों का सिर्फ बेसिक कोर्स ही पढायें उसके बाद बच्चों का टेस्ट लिया जाये। टेस्ट में बच्चों को औसत 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हो, तो विषय विशेष से संबंधित शिक्षक के वेतन का आहरण नहीं किया जाये। बच्चों को हिन्दी अंग्रेजी पढनी आना चाहिए एवं बेसिक ज्ञान होना चाहिए। पिपलिया हाई स्कूल में चिडिया आसमान में उड रही है का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर पाये बच्चे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने स्कूल के बच्चों की दक्षता को परखने के लिए बच्चों से हिन्दी एवं अंग्रेजी की किताब पढवाई। बच्चों से हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी में अंनुवाद करवाया। स्कूलो में कक्षा के हिसाब से शैक्षणिक गुणवता पर असंतोष जाहिर किया। पिपलिया हाई स्कूल में कक्षा 10 वी के छात्र चिडिया आसमान में उड रही है का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर पाये। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में बेसिक कोर्स पढाने के लिए आदेश जारी करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव को निर्देशित किया। सुपोषण अभियान के अंतर्गत शामिल आंगनवाडी केन्द्र पिपलिया का निरीक्षण किया। केन्द्र पर निरीक्षण के समय 15 बच्चे उपस्थित थे। केन्द्र पर दर्ज अतिकुपोषित रेड जोन वाले सभी 6 बच्चे अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने बच्चों का समक्ष में वजन करवाया। अतिकुपोषित बच्चो पर विशेष ध्यान देने के लिए आंगनवाडी कार्यक्रत्र्ता को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय पिपलिया भाबोर फलिया में 10.15 बजे तक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है। स्कूल की दीवार के पास के अतिक्रमण को हटवाने एवं व्यवस्थाएॅ सुधारने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। शासकीय उचित मूल्य की दुकान पिपलिया का निरीक्षण किया। दुकान के क्षेत्र में आने वाले 400 परिवारों के घोषणा पत्र अभी जून माह में भरे गये थे, किन्तु परिवारों को पात्रता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रता पर्चिया वितरण करवाने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया।
अस्वच्छता धंधा से संबंधित प्रमाण-पत्र एक ही बार लिया जाये
उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में बच्चों की माताओं ने कलेक्टर को अवगत करवाया कि स्कूल में अस्वच्छता संबंधी छात्रवृति का भुगतान करने के लिए प्रतिवर्ष प्रमाण-पत्र मांगे जाते है। इस कार्य में हमारे हर वर्ष 300-400 रूपये लग जाते है और परेशानी भी होती है। बच्चों के अभिभावकों को परेशानी ना हो इसलिये कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एक संस्था में यदि बच्चा अपनी सभी कक्षाओं की शिक्षा पूरी करता है, तो बच्चे से एक ही बार प्रमाण-पत्र मांगा जाये। यदि वह किसी अन्य संस्था में जाता है, तो दोबारा से प्रमाण-पत्र मांगे। भम्रण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एवं जिला समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओझा भी उपस्थित थे।
छोटे तालाब की जल कुम्भी की सफाई जन सहयोग से 10 जुलाई को शांति समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ ---आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गुरू पूर्णिमा गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आज 9 जुलाई को शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिंह सहित समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद के दिन ईद मिलन समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएॅ साफ-सफाई, पानी इत्यादि व्यवस्थाएॅ नगरपालिका परिषद करवाये। जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड, प्रतियोगिता के दौरान भी आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाये। महापुरूषों की प्रतिभाओं एवं आसपास के परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से करवाये। उक्त व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई करवाने के लिए होम गार्ड विभाग के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद एवं जनसहयोग से 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से अभियान चलाया जाएगा। होमगार्ड, एनसीसी,सीनियर एवं नागरिकगण इस अभियान में शामिल होगे। नागरिको से अपील है कि शहर के हित में इस कार्य में सहयोग करे। पशुपालक अपने पशुओं को बांध का पाले जिन मालिको के पशु रोड पर आवारा पाये जाये उनके मालिको के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
स्मिति मे हेराफेरी का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी श्रीराम पिता राजाराम बरडे उम्र 38 वर्ष निवासी कलेवर ने बताया कि आरोपी रणजीत जादव एवं अन्य 04, निवासीगण देवझीरी द्वारा सेवा सहकारी संस्था देवझीरी का गेहू हेराफेरी कर बेचना पाया गया। जांच पर से प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 508/14, धारा 7/7आव. वस्तु अधि. 1955 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी, आरोपी बादू पिता धन्ना बामनिया निवासी पीपल देदला आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 510/14, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ--फरियादी इकरा पुत्री मोहम्मद इसलामाद,, निवासी मेघनगर ने बताया कि वह स्कूल से घर जा रही थी कि रास्ते में आरोपी विनोद पिता शांतिलाल बारिया, निवासी मेघनगर उसको मिला व जबरन हाथ पकडकर ले जाने लगा। उसके चिल्लाने पर छोड कर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 131/14, धारा 363,366,354-क(1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुए मे मिली लाश प्रकरण कायम
झाबूआ---फरियादी लाला पिता पांगला उम्र 50 वर्ष, निवासी झिरी ने बताया कि उसकी मां टीटूबाई पति पांगला, उम्र 70 वर्ष, निवासी झीरी, कुए के पास से होकर माया के यहा जाने का कहकर गयी, जो वहां नही पहुची, तलाश करने पर कुए में मिली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।