ममता और प्रेरणा अभियान की शुरूआत
- 10 जुलाई से ग्राम आरोग्य केंद्रों सहित स्वास्थ्य संस्थाओं में दी जाएंगी अभियान संबंधी सेवाएं
राजगढ 09जुलाई,2014 जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए ममता अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें गर्भवति महिला के पंजीयन से लेकर प्रसव पूर्व और प्रसव पष्चात दी जाने वाली सेवाएं शामिल हैं। इसी तरह प्रेरणा अभियान के तहत लक्ष्य दम्पत्ति को चिन्हांकित कर उन्हें सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एके दीक्षित ने बताया कि 10 जुलाई से सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों से लेकर स्वास्थ्य संस्थाओं में अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें गर्भवति महिला का पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, आयरन गोलियों का वितरण, एमसीटीएस का पंजीयन, हाई रिस्क गर्भवति का चिन्हांकन आदि शामिल हैं। वहीं लक्ष्य दम्पत्ति को अस्थाई साधनों में काॅपर टी, निरोध, ओसी पिल्स और स्थाई साधनों में महिला पुरूष नसबंदी सेवाएं शामिल हैं। इसके लिए 11 जुलाई से 24 जुलाई तक ब्लाक स्तरीय कैंप भी लगाए जाएंगे। जहां आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी दो-दो केस लाएंगे। सीएमएचओ डाॅ दीक्षित ने ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों से इस माह में दी जा रहीं सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
विटामिन की मिलेगी खुराक, बाल सुरक्षा के तहत मनेगा जुलाई माह
राजगढ 09 जुलाई,2014 जिलेमें से 31 जुलाई तक विषेष बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। जिसमें अंागनवाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विटामिन सहित आयरन की खुराक दी जाएगी। ऐसा करने से बच्चों में शुरूआती बीमारियां और खून की कमी को दूर किया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ए के दीक्षित ने बताया कि अभियान के तहत 0 से पांच साल तक के बच्चों का वजन लेना, टीकाकरण करना, विटामिन ए और आयरन की दवा सहित कृमि नाषक सायरप पिलाना शामिल है। वहीं साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम के तहत 10 से 19 वर्ष के किषोर-किषोरियों को स्कूलों में प्रति मंगलवार भोजन के बाद आयरन की गोली खिलाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ दीक्षित ने जिला षिक्षा अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय सेक्टर एवं विकासखंड अधिकारियों द्वारा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपील की है। ताकि जिले में एनिमिया जैसी गंभीर समस्या से निजात पाई जा सके।