कलेक्टर को प्रशंसा पत्र
मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। प्रशंसा पत्र को लेकर आए जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी0कुमार ने आज कलेक्टर से मुलाकात की और प्राप्त प्रशंसा पत्र के संबंध में कलेक्टर श्री ओझा को जानकारी दी। जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी0कुमार ने इस दौरान बतलाया कि सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए कक्षा बारहवीं के परिणाम अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा परीक्षा में संस्था के 66 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसमें से 65 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है एवं छह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है वही मास्टर लक्ष्मीकांत बैरागी ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल कर सीबीएसई की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय की उपलब्धि पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कलेक्टर सहित विद्यालय के 12 शिक्षकांे को प्रशंसा पत्र से पुरस्कृृत किया गया है। संस्था के प्राचार्य ने बताया है कि विगत चार वर्षो से संस्थान द्वारा कक्षा बारहवीं का शत प्रतिशत परिणाम रहा है।
सम्मान समारोह 16 को
कलेक्टर श्री ओझा ने संस्थान द्वारा उत्कृृष्ट ख्याति हासिल करने पर विद्यार्थी और विद्यालयीन स्टाफ को बधाई दी। संस्था के प्राचार्य ने इस दौरान बतलाया कि विद्यालय परिसर में 16 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके पालकों का सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्रागंण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।
शिक्षकगण को प्रशंसा पत्र
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के जिन शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया है उनमें प्राचार्य श्री जी0कुमार, उप प्राचार्य श्री एच0एम0खान के अलावा शिक्षक श्रीमती काव्या दुबे (अंग्रेजी), श्री अखिलेश कुमार पाठक (गणित), श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (रसायन शास्त्र), श्रीमती तारा (हिन्दी), श्री कुवंरपाल कोरी (भूगोल), श्री सुभाष सेठ (भौतिक), श्रीमती कुसुम शर्मा (जीव विज्ञान), श्री भरत कुमार (कामर्स), श्री संजीव कुमरी (अर्थशास्त्र) और श्री देवेन्द्र सिंह तोमर (पीईटी) शामिल है।
प्रेक्षक श्रीमती मिश्रा द्वारा मतदाता सूची तैयारियों का जायजा
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2014 के लिए श्रीमती गीता मिश्रा को विदिशा जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पे्रक्षक श्रीमती गीता मिश्रा ने आज विदिशा नगरपालिका में तैयार की जा रही मतदाता सूचियों का मुआयना किया। वही कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा से सौजन्य भेंट की। श्रीमती मिश्रा ने उप जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर निकायो के लिए तैयार किए गए आॅन लाइन फार्मेट की जाने वाली जानकारियांे के संबंध में पूछताछ की।
जिले में 94.2 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष अब तक 94.2 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है वही गत वर्ष उक्त अवधि मेें 491.2 मि0मी0औसत वर्षा हुई थी। तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 163.2 मि0मी0, कुरवाई में 140.4 मि0मी0, विदिशा में 102.2 मि0मी0, नटेरन में 82 मि0मी0, लटेरी में 55 मि0मी0, ग्यारसपुर में 68 मि0मी0, सिरोंज में 43 मि0मी0 और गुलाबगंज में 100 मि0मी0वर्षा दर्ज की गई हैै।
शांति समिति की बैठक आज, दोपहर 12 बजे से
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत शांति समिति की बैठक का समय अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। अब यह बैठक 10 जुलाई को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। समिति के सचिव ने सम्माननीय सदस्यगणों से आग्रह किया है कि परिवर्तित नवीन समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में उक्त बैठक का समय सायं चार बजे का नियत किया गया था कि जगह अब दोपहर 12 बजे से आहूत की गई हैं