Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

$
0
0
अनंतिम चयन सूची जारी

छतरपुर/09 जुलाई/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय ईशानगर-2 के तहत ग्राम गठेवरा के आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदपूर्ति हेतु 7 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर की अध्यक्षता में गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त एक पद पर श्रीमती सविता प्रजापति पति अजय कुमार प्रजापति का चयन किया गया है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में समस्त प्रकार की दावा-आपत्तियां नजरबाग स्थित परियोजना कार्यालय में 18 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती हैं।     

नगर एवं ग्राम स्तर पर बाढ़ समिति का गठन

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने वर्षाकाल में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ आदि आपदाओं को दृष्टिगत रखकर जिले में बाढ़ राहत आपदा प्रबंधन हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय बाढ़ समिति गठित की है। नगरीय स्तर पर गठित समिति का अध्यक्ष नगर पालिका अथवा नगर पंचायत अध्यक्ष को बनाया गया है। इसी तरह सदस्य के रूप में संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओ, वार्ड प्रभारी, थाना प्रभारी, स्वच्छता एवं सफाई अधिकारी, 3 जनप्रतिनिधियों एवं जिला सेनानी होमगार्ड द्वारा नामित एक अधिकारी शामिल रहेगा। ग््रााम स्तर पर गठित समिति में ग्राम पंचायत सरपंच समिति का अध्यक्ष रहेगा, जबकि सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत का सचिव, हल्का पटवारी, कोटवार, ग्रामीण शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 3 जनप्रतिनिधि एवं जिला सेनानी होमगार्ड द्वारा नामित एक अधिकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित रहेगा। अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली बाढ़ आपदा के दौरान उपरोक्त समिति संबंधित नगरीय निकाय एवं जिला स्तर पर स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क कर बाढ़ राहत, बचाव कार्य आदि में सहयोग करेगी।    

ओम प्रकाश वर्मा जिला बदर घोषित

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने राजनगर थाना के अंतर्गत ग्राम गोमा कलां निवासी 48 वर्षीय अपराधी ओम प्रकाश विश्वकर्मा तनय गोरे लाल विश्वकर्मा को 12 जुलाई 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर राजनगर थाने के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2011 से अवैध शस्त्र बनाने के औजार रखने का आरोप है। आरोपी से औजारों की जप्ती भी की जा चुकी है।  अपराधी ओम प्रकाश की संलिप्तता अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी पायी गई है। अपराधी ओमप्रकाश की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।  

शासकीय भूमि के फर्जी तरीके से नामांतरण पर कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा शासकीय भूमि को बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश व अनुमति के फर्जी तरीके से इंद्राज एवं नामांतरण किये जाने पर 78 व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब में यह स्पष्ट करना होगा कि आवेदित शासकीय भूमि किन वैधानिक दस्तावेज अथवा आदेश से बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति से प्राप्त हुयी है। नोटिस का जवाब पुष्ट दस्तावेजों सहित कलेक्टर न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से 12 अगस्त 2014 को सायं साढ़े 3 बजे उपस्थित होकर देना होगा, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये भूमि को पूर्व की भांति म0प्र0 शासन दर्ज करने का निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी के समक्ष यह तथ्य प्रकाश में लाया गया था कि राजनगर तहसील के ग्राम बरेठी स्थित भूमि, जिसका खसरा नंबर 718 एवं रकबा 3.149 हेक्टेयर है, राजस्व अभिलेख में बंदोबस्त वर्ष 1943-44 से लगातार 1968-69 तक म0प्र0 शासन पडुवा के रूप में दर्ज थी। 31 दिसंबर 1974 को यह पट्टा लीज पर अंकित किया गया। इसके बाद खसरा नंबर 718 के दो बटा नंबर दर्ज कर खसरा नंबर 718/1 कलुवा अहिरवार एवं खसरा नंबर 718/2 पंचा बसोर को 1991-92 तक पट्टा लीज पर अंकित किया गया। वर्ष 1992-93 के खसरे में खसरा नंबर 718/2, जिसका रकबा 2.023 हेक्टेयर था, को अनावेदकों द्वारा किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना अनाधिकृत रूप से अंकित कराया गया है, जो कि वर्ष 2010-11 तक अंकित रहा। इस प्रकार फर्जी तरीके से प्रविष्टि तथा 8 एवं 9 नवंबर 2012 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादन कराने के कारण जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 50 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  

मतदाता सूची तैयारी की प्रेक्षक श्री शुक्ला ने की समीक्षा, पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के दिये निर्देश

छतरपुर/09 जुलाई/नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु जिले में मतदाता सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण हेतु सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री एस सी शुक्ला को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ की उपस्थिति में नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जाने वाली मतदाता सूची की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की निर्देश पुस्तिका में दिये गये निर्देशों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य समय सीमा में किया जाये। जो मतदाता पात्रता नहीं रखते हैं, तो उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जायें एवं पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जायें। उन्होंने मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत पूरे जिले की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव पिछले चुनाव से भिन्न होता है, इसलिये नगरीय निकायों के चुनावों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने ईव्हीएम मशीनों की जागरूकता के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के लिये 13 काॅलम वाले आधार पत्रक तैयार किये जायें। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के लिये कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राजनैतिक दलों से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा भी अधिकारियों को मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चैकसे उपस्थित रहे।

मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया ईव्हीएम का प्रशिक्षण
प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला की मौजूदगी में जिला पंचायत सभाकक्ष में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होंगे। पिछले लोकसभा निर्वाचन में उपयोग की गई ईव्हीएम से नगरीय निकायों के निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम कुछ अलग तरह की होगी। मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। 

प्रेक्षक श्री शुक्ला का भ्रमण कार्यक्रम
मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा हेतु नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला 10 एवं 11 जुलाई को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे। श्री शुक्ला 10 जुलाई को राजनगर, लवकुशनगर, चंदला, बारीगढ़, खजुराहो का भ्रमण करेंगे। दूसरे दिन 11 जुलाई को बिजावर, बड़ामलहरा, सटई, बक्स्वाहा एवं घुवारा में भ्रमण करेंगे। नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना देना हो या शिकायत करना हो तो वह प्रेक्षक श्री शुक्ला से मुलाकात कर अथवा उनके मोबाइल नंबर 9425437642 पर सूचना दे सकते हैं। प्रेक्षक श्री शुक्ला विगत 8 जुलाई से सर्किट हाउस छतरपुर में ठहरे हुये हैं। श्री शुक्ला 12 जुलाई को जिले से प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा 9 जुलाई को गढ़ीमलहरा, हरपालपुर, नौगांव एवं महाराजपुर नगरीय निकायों का भ्रमण किया गया।  

राजस्व न्यायालयों का भौतिक सत्यापन करें: कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये गये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/09 जुलाई/राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का भौतिक सत्यापन करें। भौतिक सत्यापन के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार सभी प्रकरणों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आने वाले नगरीय निकायों के निर्वाचन पर विशेष रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि पिछले चुनावों की भांति ही आगामी नगरीय निकायों के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जायें। उन्होंने इसके लिये आवश्यक तैयारी करने के लिये राजस्व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने लंबित विभिन्न तरह के आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सिविल जेल की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वसूली जमा न करने वालों को कुर्की करने के नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने अवैध पट्टों की जांच करने, कोटवारों के पदों की जानकारी भेजने, आॅनलाइन जाति प्रमाण पत्र जारी करने आदि के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री की फेसबुक से जुड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभंावित करने में कोई कमी न छोड़ी जाये। उन्होंने विभिन्न तरह की राहत एवं मुआवजा राशि समय पर वितरित कराने के लिये राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सभी अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे। 

स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें: श्री अग्रवाल
  • स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने की समीक्षा

chhatarpur news
छतरपुर/09 जुलाई/स्कूल चलें हम अभियान के तहत छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी आयुक्त खाद्य सुरक्षा तथा नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री डी डी अग्रवाल द्वारा सर्किट हाउस छतरपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाये। निरीक्षण के दौरान बच्चों से जानकारी लेकर विभिन्न व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन मिलना चाहिये। स्कूलों में शौचालय, पानी, रैम्प आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित होनी चाहिये। बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति आदि का लाभ समय पर मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को किसी योजना का लाभ दिया गया है तो उसे स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाये, ताकि मालूम हो सके कि उन्हें किस योजना के तहत कितनी राशि जारी की गई है। उन्होंने बच्चों का स्कूलों में समय-समय पर चिकित्सा परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छूटे हुये सभी पात्र बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा एवं आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी जोर दिया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की उपस्थिति भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल आदि के लिये राशि जारी की गई है तो संबंधित को एसएमएस या फोन करके जानकारी दी जाना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने स्कूलों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत जाति प्रमाण पत्रों के बनवाये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने की माॅनिटरिंग जरूर करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्मित विभिन्न भवनों में साफ-सफाई रखने एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा श्री जे एन चतुर्वेदी, डीपीसी श्री एस के शर्मा, जिला संयोजक आजाक श्री एन के मेहरोत्रा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी उदल सिंह ठाकुर  सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी आदि उपस्थित थे।      

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>