Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

$
0
0
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, तीन जोड़ों को एक लाख रु. की सहायता मंजूर
balaghat news
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने दो विवाहित जोड़ों को 25-25 हजार रु. तथा एक जोड़े को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि ई-पेमेंट के द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम कामठा जिला गोंदिया निवासी वर रविन्द्र एवं ग्राम भजियादंड जिला बालाघाट निवासी वधु मीना को 25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार लांजी तहसील के ग्राम बिरनपुर के नवविवाहित दम्पत्ति भूरूलाल-रेणुका को 25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है।वारासिवनी तहसील के ग्राम दिनेरा के नवविवाहित दम्पत्ति कीर्ति कुमार व सुनीता बिसेन दोनों के नि:शक्त होने के कारण उन्हें 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। उल्लेखनीय है कि नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नि:शक्त लड़के या लड़की से विवाह करने पर उस जोड़े को 25 हजार रु. तथा विवाह करने वाले वर-वधु दोनों के नि:शक्त होने पर 50 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

यू.पी.एस.सी. की कोचिंग के लिए अनुसूचित, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा नई दिल्ली में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। कोचिंग लेने के इच्छुक छात्र-छात्रायें आगामी 20 जुलाई तक आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि वर्ष 2014-15 की संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी। कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा को गित तीन वर्षों में राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा या राज्य न्यायायिक सेवा(सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया होना चाहिए।  अनुसूचित जनजाति वर्ग के राष्ट्रीय परीक्षा गेट(जी.ए.टी.ई.) या केट(सी.ए.टी.) की परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक से सफलता प्राप्त छात्र-छात्रायें भी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते है। कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रु. से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक छात्र-छात्रा की आयु 01 जनवरी 2015 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र का प्रारूप सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन 20 जुलाई 2014 तक कार्यालयीन समय में आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में जमा कराये जा सकते है। 

प्रायवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश के लिए 18 जुलाई तक लिये जायेंगें आवेदन
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित एवं कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश अनिवार्य रूप से देना है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि जिले में वंचित एवं कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को प्रायवेट शालाओं में प्रवेश देने के लिए आगामी 18 जुलाई तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। प्रवेश के लिए आवेदक बच्चों का चयन 21 से 24 जुलाई तक लाटरी पध्दति से किया जायेगा। जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों के प्रबंधकों एवं संचालकों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार अपनी शाला में 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना सुनिश्चित करें। 

11 जुलाई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में होगी कृषि समिति की बैठक
आगामी 11 जुलाई को जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। समिति के सभापती श्री संभीर सुलाखे की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में खरीफ कार्यक्रम 2014 की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। पूर्व में यह बैठक उप संचालक कृषि कार्यालय बालाघाट में आयोजित होना था। अब बैठक का स्थान परिवर्तित कर जिला पंचायत सभाकक्ष कर दिया गया है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना खैरलांजी द्वारा चार आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर आगामी 16 जुलाई तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम सालेबर्डी के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यर्कत्ता के लिए कुमारी गुणेश्वरी चौधरी को प्रथम, कुमारी छविलता ठाकरे को द्वितीय व श्रीमती धनेश्वरी चौधरी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम भेंडारा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी बुध्दमा माने को प्रथम, कुमारी सुनीता हरिनखेड़े को द्वितीय व श्रीमती कविता अटराहे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम खुरसीपार के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कुमारी मीनाक्षी मेश्राम को प्रथम, अर्चना ढेमस्कर को द्वितीय व कुमारी प्रीति मुढ़े को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम चिचगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कुमारी आरती सोरले को प्रथम, श्रीमती मनीषा मेश्राम को द्वितीय व श्रीमती सुनीता भालाधरे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे प्रमाण के साथ अपने दावे-आपत्ति 10 जुलाई से 16 जुलाई तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी में प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। समय सीमा में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 

जिले में 146 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 192 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 09 जुलाई 2014 तक 156 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 314 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 192 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 92.4 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles