कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
पन्ना 09 जुलाई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ग्राम गडीकरहिया, सिहारन, बिल्हा तथा लालपुरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला गडीकरहिया में अनुपस्थित पाए गए शिक्षाक पी.ए. पाठक तथा सीएसी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शाला में दर्ज 69 के विरूद्ध मात्र 24 बच्चों की उपस्थिति असंतोषजनक है। सभी शिक्षक पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वाह करें। उन्होंने ग्राम गडीकरहिया के मजरा रामनगर में भवन विहीन प्राथमिक शाला के लिए तत्काल भवन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को दिए। ग्राम सिहारन तथा बिल्हा में ग्रामवासियों ने बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र दिया। कलेक्टर ने दोनों ग्रामों में आदिम जाति कल्याण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा समुचित कार्यवाही करके बिजली की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सिहारन में इंदिरा आवास योजना के राशि का भुगतान, ग्राम महराजगंज एवं लालपुरा में पोस्ट आफिस द्वारा पेंशन के तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को ग्राम बिल्हा में आंगनवाडी केन्द्र प्रारंभ करके पोषण आहार का नियमित वितरण कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के समय एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति-श्री गुप्ता
पन्ना 09 जुलाई 14/जिला लघु वनोपज संघ उत्तर वन मण्डल की बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के समापन की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिला लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक एवं वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। तेन्दूपत्ता व्यापार से जुडे प्रबंधक फडमुंशी तथा तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के मेधावी बच्चों को एकलव्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा हैं वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना से 26 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। इन्हें छात्रवृत्ति के रूप में 2 लाख 26 हजार 337 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। सर्वाधिक 45 हजार 600 रूपये की राशि प्राथमिक वनोपज समिति रमखिरिया के तेंदूपत्ता संग्राहक श्री जयराम मण्डल के पुत्र श्री विजय कुमार मण्डल को मंजूर की गई है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी ने कहा कि लघु वनोपज के संग्रहण के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। वन समितियों के क्षेत्र के तहत शिक्षित 20 पुरूष एवं 10 महिला स्वरोजगारी 31 जुलाई तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इन्हें कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने समिति क्षेत्र के गांव में हरित जीवित बागढ निर्माण के लिए जलाऊ प्रजाति के बीज वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चार आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश
पन्ना 09 जुलाई 14/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 4 आदतन अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके आधार पर विनोद कुमार निवासी बरियारपुर कुर्मियान थाना अजयगढ, शान मोहम्मद निवासी इन्द्रपुरी कालोनी कोतवाली पन्ना, राजेश उर्फ राजू साहू निवासी शाहनगर तथा कमलेश रैकवार निवासी इन्द्रपुरी कालोनी कोतवाली पन्ना को जिला बदर के आदेश हुए हैं। इन्हें सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा व कर्बी जिले की सीमाओं से एक वर्ष के लिए बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया गया है। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी इन जिलों मंे प्रवेश करेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो अनावेदक के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार विनोद कुमार पर थाना अजयगढ, पवई में 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें शासकीय शाला का ताला तोडना, घर में घुसकर महिला से छेडछाड, सम्पत्ति को छति पहुंचाना, चोरी, मारपीट, गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी, अवैध शस्त्र रखने के अपराध शामिल हैं। इसी प्रकार आदतन अपराधी शान मोहम्मद पर थाना कोतवाली पन्ना में 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, गालीगलौज, गृह अतिचार, चोरी, वाहन चोरी, बकरी चोरी, डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज हैं। आदतन अपराधी राजेश उर्फ राजू साहू पर थाना शाहनगर में 4 प्रकरण दर्ज है। जिसमें विभिन्न तरह की चोरियां तथा गाली गलौज के प्रकरण शामिल है। आदतन अपराधी कमलेश रैकवार पर थाना कोतवाली पन्ना में 6 प्रकरण दर्ज है। जिसमें गृह अतिचार, मारपीट, सम्पत्ति को छति पहुंचाना, जान से मारने की धमकी, अवैध छूरा रखना तथा गाली गलौज के प्रकरण शामिल है। इन अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से आमजनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा था। कई बार चेतावनी देने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के बावजूद इनके अपराधिक कृत्यों में कमी नही आ रही थी। लोक शांति भंग होने की आशंका के कारण इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई।
योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा 17 को आयुक्त सागर संभाग करेंगे समीक्षा
पन्ना 09 जुलाई 14/विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अब तक की उपलब्धि की समीक्षा आयुक्त सागर संभाग श्री आर.के. माथुर द्वारा 17 जुलाई को की जाएगी। यह समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित की गई है। संबंधित विभागों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी तत्काल भेजने की व्यवस्था करें। इसके अलावा निर्धारित तिथि को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 09 जुलाई 14/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2014-15 की प्रगति संबंधी समीक्षा मिशन से जुडे विकास विस्तार अधिकारी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारीवार की गई। बैठक में लक्ष्यपूर्ति, अल्प होने पर असंतोष जाहिर करते हुए श्रीमती बालिम्बे ने निर्देश दिए कि लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में की जाए। बैठक में विगत त्रैमास में जनपद पंचायतों द्वारा स्वीकृत एवं वितरण प्रकरणों की उपलब्धि बहुत कम रही है। इस पर अधिकारियों पर निर्देश दिए गए हैं कि 15 जुलाई तक लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए जाएं। इसी प्रकार जनपद पंचायत मुख्यालयों पर 19 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले आवास मेलों में बैंकों को भेजे गए सभी प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। आवास मेले की तैयारियां अभी से कर ली जाएं। मेले में हितग्राही को उपस्थित कराकर दस्तावेजों की पूर्ति करावें। बैंक अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवास मेले में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक को भी मेले में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया हैं। स्वीकृत किए गए प्रकरणों में समयवद्ध तरीके से किश्ते जारी करें। जिससे समय पर हितग्राही का आवास पूर्ण हो सके। प्रत्येक हितग्राही को ऋण वापसी की समझाईश दी जाए। पूर्ण आवास के फोटो ग्राफ तथा जानकारी मिशन की वेबसाईड पर अपलोडिंग कराएं।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण प्रकरणों का बैंकों की ओर प्रेषण न होने पर नराजगी जाहिर करते हुए अनिवार्य रूप से 15 जुलाई तक प्रकरणों को बैंक भेजने के निर्देश दिए गए। बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं राशि वितरण की कार्यवाही 20 जुलाई तक सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 15 जुलाई तक प्रकरण भेजने के लिए कहा गया है। चयनित हितग्राहियों के ट्रेड्स का प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से दिलाया जाए। इसी प्रकार इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत प्रत्येक हितग्राही को निर्मल भारत अभियान के तहत 4 हजार 600 रूपये हितग्राही अंश 900 रूपये तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम के तहत 5 हजार 400 रूपये से कुटीर के अतिरिक्त शौचालय के लिए दिए जाना है। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का जाब कार्ड बनवाया जाए। इंदिरा आवास स्वीकृत करने के लिए प्रतीक्षा सूची अनुसार हितग्राहियों का चयन कर आवास के साफ्टवेयर पर दर्ज कराकर सूची जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिए गए। सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के साथ योजना से जुडे हुए अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भूतपूर्व सैनिक पत्नी/विधवाओं के लिए मैटरन के दो पद रिक्त
पन्ना 09 जुलाई 14/कर्नल सैमसन तिवारी (से0 नि0) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के भूतपूर्व सैनिकों की पत्नी व विधावाओं से जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में संविदा के आधार पर 10 माह के लिये मैटरन के दो पदों की पूर्ति की जाएगी। योग्यता-12वीं व समकक्ष, आयु 30 से 45 वर्ष, मानदेय 7500 प्रतिमाह है। योग्य उम्मीदवार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिये नियोजक के दूरभाष क्रमांक 07732-273211 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
चार लापरवाह शिक्षक निलंबित
पन्ना 09 जुलाई 14/आयुक्त सागर संभाग आर.के. माथुर द्वारा स्कूल चले हम अभियान के दौरान जिले की विभिन्न शालाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक शा.प्रा.शाला अमझिरिया हरि सिंह यादव उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर शाला से अनुपस्थित पाए गए। श्रीमती विमला गुप्ता शिक्षक शा.मा. शाला अमझिरिया में कक्षा 6 की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम सामग्री की उपलब्धता का होना नही पाया गया। रामप्यारे प्रजापति शा.मा. शाला अकोला में कक्षा 6 की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम. की उपलब्धता का होना नही पाया गया। अरूण कुमार पटैरिया सहायक शिक्षक शा.प्रा. शाला अकोला में कक्षा एक की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम. की उपलब्धता का होना नही पाया गया। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्कूल चले हम के क्रियान्वयन में इन शिक्षकों द्वारा घोर लापरवाही की गई है। इस संबंध में इन चारों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा स्पष्टीकरण चाहा गया था। इन चारों के द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नही पाए गए। इस पर इन चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना होगा। इन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
कैरोसिन वितरण की मात्रा निर्धारित
पन्ना 09 जुलाई 14/जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत लक्षित कार्यप्रणाली वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था लागू की गई है। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जुलाई माह से प्राथमिकता परिवारों को प्रति राशन कार्ड 4 लीटर एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारियों को 5 लीटर प्रति राशन कार्ड प्रति माह कैरोसिन वितरित किया जाएगा। इस आशय के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को दिए हैं।