केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार संसद में 2014-15 के लिए आम बजट पेश करते हुए आय कर छूट सीमा 50,000 रुपये बढ़ा दी, जबकि आय कर दर पूर्ववत बरकरार रखी। इस घोषणा के साथ अब 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए नई कर छूट सीमा 2,50,000 रुपये हो गई, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा तीन लाख रुपये रखी गई है। नई व्यवस्था संसद की मंजूरी पर निर्भर होगी।
बीमा, पेंशन और मकान किराये में निवेश पर भी कर छूट की सीमा 50,000 रुपये बढ़ा कर 1,50,000 करने का प्रस्ताव किया गया है।