Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

मेसी ने सेमीफाइनल की जीत को पत्रकार को समर्पित किया


अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने बुधवार को फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स पर मिली अपनी टीम की जीत को उस पत्रकार को समर्पित किया है, जिसकी मौत बुधवार को साओ पाउलो में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। रेडियो पत्रकार-जार्ज लोपेज जो कि ला रेड रेडियो के लिए विश्व कप कवर कर रहे थे। बुधवार को मैच की सुबह वह टैक्सी में होटल जा रहे थे, तभी चोरी की एक कार पर सवार व्यक्ति ने पुलिस से बचने के प्रयास में उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी।

जॉर्ज (38) इससे पहले बार्सिलोना में एक समाचार पत्र के लिए काम कर चुके थे। उस दौरान वह मेसी के पसंदीदा पत्रकारों में एक बन गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए 27 साल के मेसी ने मैच के बाद जीत को जॉर्ज के नाम समर्पित किया।

मेसी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- मैं अर्जेटीना के लोगों को गले लगाना चाहता हूं और जॉर्ज को याद करता हूं। यह जीत आपके लिए जॉर्ज। मैं आपके परिवार को गले लगाना चाहता हूं और उनके साथ अपनीसंवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि मेसी पेशेवर लीग में स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>