Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में बिचैलियों का दबदबा, लिपिक को पीटा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(संवाददाता) स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय इन दिनों बिचैलियों का अड्डा बनता जा रहा है। विगत 2 जून 2014 को एक पत्रकार के साथ बिचैलिये ने दुव्र्यवहार किया, जिसमें नामजद अभियुक्त को बचाने में अवर निबंधन प्रशासन लगा रहा। जिससे बिचैलियों का दबदबा और मनोबल बढता जा रहा है। अवर निबंधन कार्यालय सूत्रों के अनुसार बिचैलियों को अवर निबंधक पति अखिलेश कुमार का वरद्हस्त प्राप्त है। पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार के मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर बढे मनोबल के साथ सोमवार को कनीय लिपिक रामानन्द दास को अवर निबंधक के पति ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई कर दी। वे बदहवास होकर सरकारी अस्पताल व पुलिस  का चक्कर लगा रहे है। जाने के क्रम में रामानन्द दास ने बताया कि उस समय कार्यालय के सरकारी काम में अवर निबंधक पूजा भारती के पति अखिलेश कुमार गिरी ने व्यवधान डालते हुए, उनकी पिटाई कर डाली। उन्होने(पीडि़त लिपिक) बताया कि सरकारी काम में अवर निबंधक की जगह उनके पति ही कार्यालय चलाते है, उन्होनें बताया कि कई माह का वेतन भी पति के इशारे पर अवर निबंधन पदाधिकारी ने रोक रखा है। जिसके संबंध में जिला अवर निबंधक को लिखे जाने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे बढी है। पदाधिकारी पति द्वारा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करना सार्वजनिक जाँच का मामला है। उधर पति के बचाव में अवर निबंधक पूजा भारती शिकारपुर थाना में पहुँची है और पुलिस को उभयपक्षीय मामला दर्ज करने की विवशता होगी। फिलहाल अधिकारी व कनीय कर्मी का मामला क्या रंग लायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>