Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमिक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश

sehore news
आयुक्त मनरेगा के निर्देष पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डाॅ आर आर भोंसले द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को 28 जुलाई,.2014 तक श्रमिक सम्मेलनों का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा की  जावेगी। सम्मेलनों में भूमिहीन एवं भूमिधारी श्रमिक समूह, मेट, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री, रोजगार सहायक, पंच एवं उपसरपंच अनिवार्य रूप से उपस्थित रहंेगे। सम्मेलन की आयोजन के प्रभारी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री रहेंगे। उक्त सम्मेलन मंे विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एपीओ, सहायक यंत्री मनरेगा, माॅनिटरिंग करेंगे एवं श्रमिकों को जानकारी प्रदाय करेंगे। जिला स्तर से भी विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। श्रमिक सम्मेलनों के आयोजन का मुख्य उद्देष्य श्रमिकांे को उनके अधिकारों की जानकारी देना, जाॅबकार्डों का भौतिक सत्यापन बैंक खातों का भौतिक सत्यापन, भूमिहीन एवं भूमिधारी श्रमिक समूहों के गठन का सत्यापन एवं मनरेगा अधिनियम अंतर्गत नवीन कार्यों को एसओपी मंे जोडना है। 

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से

मध्यप्रदेष शासन, वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 27 जुलाई 2014 को आयोजित की जाने वाली ’’कामन ऐन्ट्रेन्स परीक्षा’’ के लिये परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम 19 से 23 जुलाई 2014 तक जिला स्तर पर सैडमेप संस्था के माध्यम से सत्यसांई काॅलेज सीहोर में आयोजित कराया जा रहा है। इस हेतु आवेदकों को संस्था द्वारा काॅल लेटर जारी किये गये है। जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजोलिया सीहोर ने बताया कि जिन्हे काॅल लेटर नहीं मिल पाये है वे जिला रोजगार कार्यालय के टेलिफोन नं. 07562-224006 पर एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्रषिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>