Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सभी पात्र हितग्राहियोें का सत्यापन शीघ्र करायें -संभागायुक्त श्री माथुर
  • संभागायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर ने निर्देशित किया कि जिले में खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सभी पात्र हितग्राहियों का सत्यापन इसी माह पूर्ण करायें जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न नियमानुसार मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। श्री माथुर ने आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्याें की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये।

खाद्यान्न वितरण की बेहतर व्यवस्था हेतु प्रसन्नता व्यक्त की
कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्र्राम में चिन्हित स्थानों पर खाद्यान्न का नियमानुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व की अपेक्षा यह व्यवस्था बेहतर एवं पारदर्शी है जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इस पर संभागायुक्त श्री माथुर ने प्रसन्नता व्यक्त की ।

स्नेह शिविर से अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया जाये
संभागायुक्त श्री माथुर ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों केा स्नेह शिविर के माध्यम से सुपोषित करायें तथा माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कुपोषण के प्रति जन-जन को जागरूक करके इसके चक्र को तोड़ना जरूरी है। आपने कहा अज्ञानता के कारण मां कुपोषित रहती है जिससे उसका बच्चा भी कुपोषित होता है। उन्होंने कहा सामाजिक जागरूकता से कुपोषण के कलंक को मिटाया जा सकता है। श्री माथुर ने कहा कि खरीफ हेतु खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा सिंगल एवं डबल लाॅक में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि किसानों ने जितना उठाव अब तक किया है तथा विगत वर्षाें के अनुमान से जितना उठाव और होने की संभावना है उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। आपने कहा इसके साथ वर्षा कम होने एवं देर से होने की आशंका को देखते हुये किसानों को अन्य फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें जिनमें पानी की आवश्यकता कम हो तथा समय भी कम लगे। उन्होंने कहा गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार करायें जिससे किसान इसका लाभ उठा सकें।

हर गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे
श्री माथुर ने कहा कि हर गांव एवं बसाहट में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित समीक्षा की जाये। आपने कहा जिले में जितनी नल-जल योजनायें संचालित हो रही हैं वे सभी पूर्णतः सही हालत में हांें। उन्होंने कहा जहाँ कहीं भी समस्यायें हैं तो उन्हें तुरंत समन्वय करके चालू करायें, इस कार्य को प्राथमिकता से करायें। श्री माथुर ने कहा कि ग्राम आरोग्य केंद्र शासन के निर्देशानुसार संचालित हों तथा इसका लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले जिससे उन्हें जिला अस्पताल या अन्यत्र जाने की जरूरत न हो। श्री माथुर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सभी प्रकार के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा जनपदवार एक-एक हितग्राही का सत्यापन करायें। बैठक में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले इस हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर अपर आयुक्त डाॅ0 राजेश राय, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री महेंद्र त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री एन.एस.तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एस.एन. ब्रह्मे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैनर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.के. कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त बल्देवगढ़ में आज विकास कार्योंं का निरीक्षण करेंगे   

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर 15 जुलाई को विकासखंड पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ में शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/योजनाओं एवं विकास कार्याें का निरीक्षण करंेगे तथा वहाँ से सायंकाल 7 बजे छतरपुर के लिये प्रस्थान करंेगे।

विद्युत समस्या निवारण शिविर 17 को 

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>