बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया बस स्टैंड के पास मंगलवार को एक ट्रक के पलट जाने से सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के चार लेागों की दबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कहलगांव अनुमंडल के तौफिला दियारा निवासी किरण देवी अपने दो बच्चों और अपने भाई के साथ बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रक के नीचे सभी चार लोग दब गए जिससे सभी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान किरण देवी, उनके दो बच्चे अंनत कुमार, रौशनी कुमारी तथा उनके भाई भोला यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।