- 17 को छात्र माँग दिवस मनाने की तैयारी में जुटे छात्र, 40000 (चालीस हजार) छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र में सदस्य बनाएगा संगठन, 12-13 अगस्त को बनेगा संगठन का 79वाँ स्थापना दिवस।
पटना: आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन आगामी 23 जुलाई को छात्रों के सवालों पर एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर सभी विश्वविद्यालय मुख्यलायों का घेराव करेगा । शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ, छात्र संघ चुनाव कराने, शिक्षक कर्मियों की बहाली, उत्तरपुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन को लेकर यह प्रदेश आयोजित होगा । इस दिन पटना वि0वि0 पर प्रदर्शन के दरम्यान पीयू कुलपति के द्वारा सुनाए जा रहे फरमानों के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूटेगा । वही 17 जुलाई को देश के सभी कैंपसों में ‘छात्र माँग दिवस’ संगठन द्वारा मनाया जाएगा । शिक्षा के निजीकरण बाजारीकरण के खिलाफ, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, पाटलिपुत्र वि0वि0 बनाने, पटना वि0वि0 को केन्द्रीय वि0वि0 बनाने तथा स्थानीय सवालों को लेकर छात्र जिले के विभिन्न कैंपसों में जुलूस और सभा आयोजित करेंगे। यह संगठन के राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर किया जाएगा । 12-13 अगस्त को संगठन के 79वें स्थापना दिवस तथा आजादी के बाद प्रथम छात्र शहीद दीनानाथ पाण्डे की शहादत दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । पहले दिना 12 अगस्त को पटना वि0वि0 से छात्रों का जुलूस निकाल बी0एन0 काॅलेज में शहीद दीनानाथ पाण्डे के स्मारक तक जाएगा । जबकि 13 अगस्त को शहीद भगत सिंह चैक से छात्रों का विशाल-जुलूस पटना वि0वि0 तक जाएगा । इस दिन ‘‘छात्र आंदोलन के समक्ष भावी चुनौतियाँ’’ विषय पर सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। वहीं अगस्त को विधान सभा के सामने लगी सात शहीद छात्रों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा ।
संगठन ने नए शैक्षणिक सत्र में जिले के अंदर 40 हजार छात्रों के संगठन से जोड़ने तथा इसको लेकर व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया गया । आज जनशक्ति प्रेस में हुई ए0आई0एस0एफ0 के पटना जिला परिषद् की बैठक में फैसला किया गया । बैठक की अध्यक्षता ए0आई0एस0एफ0 के जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द ने किया । बैठक में संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव अकाश गौरव, कोषाध्यक्ष सागर सुमन, बी0डी0 काॅलेज, सचिव दिवाकर कुमार, ए0एन0 काॅलेज सचिव रूपेश कुमार, काॅलेज आॅफ काॅमर्स सह सचिव साजन झा, महानगर उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, कोषाध्यक्ष अखिल गौरव, पटना वि0वि0 सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, अर्चना कुमारी, कल्पना कुमारी, विद्याशंकर दुबे, रंजीत पंडित, आलोक कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल रहे ।