सामायिक प्रतिक्रमण पौषध में हमारी ज्ञानेन्द्रीय को एकाग्रचित्त करें
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा तिर्थ मे चल रहे सामुहिक गुरूवंदन के पश्चात् शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसुरीश्वर जी म.सा. ने आराधको को प्रेरक उद्बोधन देते हुआ कहा कि धर्मक्रियाओ में यंत्रवृत आदतो को ज्ञान में परिवर्तीत कर लेना चाहिए। आराधक प्रतिक्रमण के बाद मायुस दिखते है उनके चेहरे पर दुख के भाव झलकते है जब कि प्रतिक्रमण के बाद आनंद की अनुभुति होना चाहिए। सामायिक में श्रावक को मन, वचन, काया सें सभी कर्माे का त्याग, श्रावक धर्म का त्याग कर प्रतिक्रमण करते है तो यह सामायिक प्रतिक्रमण स्वयं को स्वयं सें मिलाने का कार्य करती है। यह स्वयं सें स्वयं का मिलना आध्यात्म का मिलन कहा गया है। सामायिक प्रतिक्रमण पौषध आराधक की आत्मा को उत्थान की और ले जाने वाले है साधुव्रत में रहकर श्रावक यदि सामायिक करता है तो वह संसार के सारे सम्बन्धो एवं परिवार त्याग करके सामायिक करता है तो वह श्रावक सर्वविरती धर्म का पालन करता है और अपनी भावनाओं को भटकने नही देता है भाव जगत में जब साधक आत्मा का अवलोकन करता है तब उसे मुर्छा भावना का त्याग करना प्रथम शर्त है श्रावक का प्रथम धर्म है कि वह अरिहंत परमात्मा की वाणी और सिद्धान्तों को अपने हृदय में धारण करें । हमारी ज्ञानेन्द्रीय को एकाग्रचित्त करके हमें भाव दशा में प्रवेश करना है शरीर में प्राण वायु का आवा गमन होता रहता है, इन्द्रीयों में सबसे तेज नासिका रहती है । प्रभु ने इस पर संयम रखने का कहा है । णमो अरिहंताणं प्राण वायु को नासिका के माध्यम से अन्दर ले जाना है और तीन बार अन्दर ही घुमाना है प्राण वायु वापस छोड़ते हुऐ णमो सिद्धाणं पद का तीन बार उच्चारण करना इसी प्रकार णमोकार मंत्र के पांचों पदों को कुल 15 बार करना है । णमोकार मंत्र में किसी भी तीर्थंकर प्रभु का उल्लेख नहीं है वहा पर सिर्फ गुणों की पूजा होती है 14 गुण स्थानों में आत्मा जाकर आवृत होती है इसे समझाना अभी बाकी है जाति स्मरण ज्ञान व्यक्ति को धर्म करने की प्रेरणा देता है पूर्व भव की स्मृति शेष है तो व्यक्ति धर्म के क्षैत्र में आराधना करता है तीर्थ स्थान में शुभ कर्म एवं शत कर्म के साथ आराधना करना वज्र लेप के समान है । आचार्य श्री हरिभद्रसूरीश्वर जी म. सा. द्वारा रचित धर्म बिन्दु ग्रन्थ आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. को वोहराने का लाभ खचरौद निवासी श्री श्रेणीककुमार जी बापुलाल जी नागदा परिवार द्वारा एवं श्री चंद्ररास चरित्र वोहराने का लाभ आहोर निवासी श्री सुखराज जी मिश्रीमल जी कंकुचोपडा, श्री भीकमचंद जी मुन्नीलालजी कंकुचोपडा द्वारा लाभ लिया गया है दोनों ही ग्रंथ की अष्टप्रकारी पूजा के पश्चात् 16 जुलाई 2014 को प्रातः 9 बजे प्रवचन सभा के दौरान वोहराया जायेगा आज की संघ प्रभावना अनोखीलाल जी मोदी परिवार पेटलावद द्वारा की गई । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसुरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में यशस्वी चातुर्मास प्रारम्भ हो चुका है। श्री मोहनख्.ोडा तीर्थ में 1 हजार सें अधिक आराधक आराधना कर रहे है। श्री मोहनखेडा तीर्थ पर चातुमार्स के दौरान 20 जुलाई से श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप की आराधना, श्रावण सुदी 6 से पूर्णिमा तक श्री राजेन्द्रसूरि गुरूतप आराधना एवं एवं श्रावण वदी 7 दिनांक 18 जूलाई सें 45 दिन की सिद्वितप आराधना प्रारम्भ होगी। यहा पर नियमित रूप सें जय तलेटी की यात्रा, भक्तामर पाठ, गुरू चालीसा, चैत्यवंदन, देववंदन, गुरूवंदन, प्रवचन, सामायिक, प्रतिक्रमण, पुजा, अर्जना आदि क्रिया समता के भावो के साथ चल रही है। 16 जुलाई की जय तलेटी यात्रा के संघपती बनने का लाभ श्री रतनचन्द्रजी नरसिंग जी पावा वालो ने लिया । आज की जय तलेटी यात्रा के संघपती बनने का लाभ सोहनीबेन लालचंद्र भंसाली नें लिया। तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है
इन्पायर अवार्ड योजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
झाबुआ ---- आर.पी.वर्मा प्राचार्य कन्या उ0मा0वि0झाबुआ को इंस्पायर अवार्ड योजना हेतु झाबुआ जिले के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पूर्णतः ई-मैनेजमेंट के माध्यम से संचालित इंस्पायर योजना के अन्तर्गत जिले के कक्षा 6 से 10 वी तक के शासकीय/अशासकीय सभी विद्यालयों में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम की प्रविष्टि वेबसाइट ूूूण्पदेचपतमंूंतके.केजण्हवअण्पद पर किए जाने की मानिटरींग एवं प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 15 तारीख तक संचालनालय को प्रेषित करेगे।
जुलाई माह के लिए खाद्यान्न आवंटित
झाबुआ---- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनाअन्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अनतर्गत 04 जुलाई 2014 की स्थिति में समग्र पोटल पर सत्यापित अन्त्योदय योजना के 1 से 6 सदस्य तक के लिए गेहूॅ 4660 क्ंिवटल, चावल 1160 क्ंिवटल, मक्का 2330 क्ंिवटल तथा प्राथमिक परिवार अन्त्योदय अन्न योजना के 7 एवं 7 से अधिक सदस्य सहित गेहूॅ 16289.1 क्विंटल, चावल 8144 क्विंटल, मक्का 16289.1 क्विंटल शक्कर 1762.69 क्ंिवटल नमक 1262.69 विंवटल तथा केरोसीन 732000 लीटर विकासखण्ड वार माह जुलाई 2014 के लिये आवंटन जिले को प्राप्त हुआ है। वितरण मात्रा अन्त्योदय अन्य योजना के परिवारों को गेहूॅ 20 किलोग्राम, चावल 5 किलोग्राम, मक्का 10 किलोग्राम दर 1 रूपयें प्रति किलोग्राम पात्रता परिवार पर्ची प्राथमिक परिवारो को प्रति सदस्य गेहूॅ 2 किलोग्राम, चावल 1 किलोग्राम, मक्का 2 किलोग्राम दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम तथा अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवारों को समान रूप से शक्कर 1 किलोग्राम प्रति परिवार दर 13.50 रूपये, नमक 1 किलोग्राम प्रति परिवार दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम, तथा केरोसीन अन्त्योदय परिवारो को 5 लीटर व प्राथमिक परिवारो को 4 लीटर प्रति परिवार दिया जाएगाा। दर पुर्वानुसार ही निर्धारित है।
जनसुनवाई में 156 आवेदन प्राप्त
झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 156 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री रघुवंशी ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में रमेश पिता रामा परमार निवासी ओल्ड टीचर्स काॅलोनी झाबुआ ने निवासरत झोपडी का पटट्ा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। तारा बी पति मेहमूद अली निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने पति के स्वर्गवास के बाद विधवा पेंशन एवं परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। इम्तियाज एहमद कुरैशी निवासी कुरैशी कम्पाउण्ड झाबुआ ने सेमलिया के छात्रावास में अधीक्षक द्वारा ली गई जलाऊॅ लकडी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग श्रीमती रमीला पति मडिया निवासी भूतखेडी तहसील रानापुर ने बस से आवागमन के लिए पास दिलवाने के लिए आवेदन दिया। आईटीडीपी परियोजना के कलस्टर ग्राम काकडकुआ के बैल जोडी डीजल पम्प के हितग्राहियों ने सरपंच द्वारा प्रत्येक से 3 हजार रूपये लिये जाने की शिकायत की। सरपंच ग्राम पंचायत कलदेला विकासखण्ड थांदला ने ग्राम पंचायत के नयागांव, रवाला खराडी काजला फलिया में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना अंतर्गत ग्रामीणो को विद्युत लाईन प्रदाय करवाने के लिए आवेदन दिया। सोहन पिता गुमान निवासी मियाटी तहसील थांदला एवं हरचंद पिता हुरतान निवासी ग्राम नायपाडा तहसील थांदला ने मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। दलसिंग जातरिया निवासी ग्राम हिराखांदन ने ग्राम के सचिव एवं सरपंच द्वारा ग्रामीणो को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दिये जाने की शिकायत की। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन जमीन विवाद संबंधी प्राप्त हुए।
जिले में 53 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन स्वीकृत, भूमि आंवटन के लिए कलेक्टर ने दिये निर्देश
झाबुआ ---एन.आर.एच.एम.के अंतर्गत हाई फोकस झाबुआ जिले में 53 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए भोपाल द्वारा निविदाये की जा चुकी है। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के निर्माण हेतु शासकीय भूमि 100ग100 स्क्वेयर फीट की आवश्यकता होगी। उप स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांिकंत करने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है साथ ही चयनित भूमि का स्थल मानचित्र स्वास्थ्य कार्यालय को तत्काल उपलब्घ करवाने के निर्देश दिये।
पत्रकार को मारपीट कर जान से मारने की धमकी
झाबूआ---फरियादी सिद्धार्थ पिता नरेन्द्र कांकरिया, उम्र 29 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी कल्ला गुर्जर, निवासी थांदला ने उसको तु बडा पत्रकार बनता है, उसकी खबर क्यों छापी, कहकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 315/14, धारा 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--- फरियादी मानसिंह पिता दलसिंह डामोर, उम्र 38 वर्ष, निवासी बाटियाबयडी ने बताया कि उसका लडका विजय, उम्र 10 वर्ष अपने घर से निकला था, जो वापस नही आया, कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 524/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिना परमिट वाहनों को परमिट बनाने के लिए दो दिन का दिया समय
झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की कल दिनांक 14/7/143 को कलेक्टर कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई थी। सभी टेक्सी वाहन मालिकों को परमिट एवं अन्य दस्तावेज तैयार कराने हेतु 02 दिवस का अंतिम समय दिया गया। यदि 2 दिवस के भीतर टेक्सी मालिकों द्वारा परमिट एवं अन्य दस्तावेज तैयार नहीं करवाये गये तो उनके विरूद्ध कराधान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
ताला तोड कर की हजारो कि चोरी
झाबूआ---फरियादी मंगलसिंह पिता रूपला परमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर का ताला तोडकर अंदर घुसकर अलमारी में से 25,000/- रू0 नगदी व 2 जोड पायल, मो.सा. लायसेंस तथा एलसीडी, कुल मश्रुका 45000 रू0 का चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 252/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।