Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 181 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 181 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 35 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदको ने इन्दिरा आवास दिलाएं जाने, बीपीएल कार्ड बनाएं जाने के अलावा ओलावृृष्टि से क्षति हुई फसलों की राहत राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधितों को नियमों से अवगत कराया।  कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

सम्मान समारोह आज

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करने पर उनका एवं उनके पालको का सम्मान समारोह बुधवार 16 जुलाई को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बारहवीं, दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, गुरूजनों का सम्मान किया जायेगा। संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत बच्चों के पालको से आग्रह किया है कि वे सम्मान समारोह में सहभागिता निभाएं।

निर्वाचन मूल अभिलेख नस्तियां जमा कराने के निर्देश

लोक निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं जाने के उद्धेश्य से गठित किए गए प्रकोष्ठो के नोड््ल अधिकारियों से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन समाप्ति के उपरांत अभिलेख जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाना था किन्तु अब तक मतपत्र, अभ्यर्थी व्यय लेखा प्रकोष्ठ की मूल अभिलेख नस्तियां जमा नही कराइ्र गई है उन्होंने संबंधितों से कहा है कि वे निर्वाचन से संबंधित समस्त अभिलेख नस्तियां पंजियां आदि को व्यवस्थित कराई जाकर उनकी पेजिंग, इंडेक्सिंग उपरांत सूचीबद्ध कराकर अविलम्ब जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।

जिले में अब तक 182.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 31.1 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 182.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 584 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। गुलाबगंज में 268 मिमी, बासौदा में 224.4 मिमी, विदिशा में 203.4 मिमी, ग्यारसपुर में 195 मिमी, नटेरन मंे 169 मिमी, कुरवाई में 164.6 मिमी, लटेरी में 126 मिमी और सिरोंज में 107.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।मंगलवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार गुलाबगंज में 84 मिमी, विदिशा मेें 48 मिमी, बासौदा में 35.8 मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी, सिरोंज में 21.4 मिमी, नटेरन में 12 मिमी, लटेरी में 12 मिमी और कुरवाई में 10.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>