Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

1999 रुपये में विमान यात्रा का ऑफर

$
0
0

spice jet
देश की घरेलू विमानन कंपनियों ने मंगलवार को एक नया ऑफर पेश किया, जिसके तहत टिकटों की बिक्री कम से कम 1,999 रुपये में की जा रही है। यात्रा डॉट कॉम के अध्यक्ष शरत ढाल ने कहा, "किफायती विमानन कंपनियों -स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर- ने तीन दिनों की छूट युक्त बिक्री योजना शुरू की है, जिसका मकसद 15-18 अगस्त और 2-5 अक्टूबर के लंबे सप्ताहांतों के बीच की मंद अवधि में हवाई यात्री बटोरना है।"

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर से त्योहार का मौसम शुरू होने पर टिकटों की दर काफी बढ़ जाएगी। स्पाइसजेट द्वारा छूट पेश किए जाने के बाद दूसरी विमानन कंपनियों ने भी छूट पेश कर दिया है। स्पाइसजेट ने मानसून सेल ऑफर पेश किया था, जिसके तहत कम से कम 1,999 रुपये में टिकट पेश की गई थी, जिसमें कर शामिल नहीं था। इस योजना के तहत 15,17 जुलाई के बीच टिकट लेनी थी, जिस पर 18 अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>