Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

$
0
0
विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये: संभागायुक्त
  • संभागायुक्त श्री माथुर ने किया विकास कार्यों का किया निरीक्षण 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 15 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर ने प्रातः पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी एवं निवाड़ी विकासखंड़ अतंर्गत संचालित विकास कार्र्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त डाॅ0 राजेश राय, एस.डी.एम. निवाड़ी अतेन्द्र ंिसंह गुर्जर, ई.ई.आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पीएचई श्री महेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री माथुर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा शासन की प्राथमिकता है कि गांव-गांव में विकास हो जिससे हर व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। आपने निर्माण का औचक निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कार्य को निर्धारित गुणवत्ता अनुसार ही कराये। उन्होंने कहा कार्याें में लापरवाही करने या गुणवत्ता विहीन होने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री माथुर एवं अन्य अधिकारियों ने पृथ्वीपुर विकासखंड के ग्राम चंद्रपुरा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा। इसके पश्चात ग्राम मोहनपुरा में बन रही सुदूर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क चैड़ाई तथा गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार रखने के निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री माथुर ने इसके पश्चात ग्राम लिदवाहा में बन रही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण किया। इसके पश्चात ग्राम मड़वा-जुगलपुरा में पी.एच.ई. द्वारा निर्मित नल-जल योजना का निरीक्षण किया । साथ ही ग्राम नैगुवां में बन रहे हाट-बाजार का निरीक्षण किया एवं आवश्क निर्देश दिये। तहसील एवं जनपद कार्यालयों का निरीक्षण किया संभागायुक्त श्री माथुर इसके पश्चात पृथ्वीपुर तहसील एवं जनपद कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान तहसील एवं नायब तहसील अदालत में चल रहे प्रकरणों तथा निर्णीत प्रकरणों के देखा तथा आवश्क निर्देश भी दिये। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 15 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर 17 को 

टीकमगढ़, 15 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।

विद्युत समस्या निवारण शिविर 18 को देरी में 

टीकमगढ़, 15 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, आवेदन हेतु 20 जुलाई अंतिम तिथि

टीकमगढ़, 15 जुलाई 2014। शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस हेतु संबंधित जनपद पंचायतों द्वारा जिले में 25 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है । तदनुसार 4 जुलाई को 2014 से आवेदन लिये जा रहे है तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। इसके तहत टीकमगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊघाट, बकपुरा, कांटीखास, कुंवरपुरा, लखौरा तथा नयागांव, बल्देवगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा, एरौरा, हीरापुर, जिनागढ़, कैलपुरा, फुटेरचक्र एक, करमासन हटा, मोने का खेरा, मातौल तथा भेलसी, जतारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखैपुर, जरूवा, कुम्हेडी तथा चन्देरा, पलेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुर, टोरी, कलरा तथा पहाड़ीबुजुर्ग एवं पृथ्वीपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत दर्रेठा में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों को भरा जाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>