Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

$
0
0
लंबित पत्रों का निराकरण कर विलोपित कराएं-कलेक्टर
  • समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी 15 जुलाई 2014   जिले के विभिन्न विभागों में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय-सीमा के पत्रों का निराकरण कर लंबित सूची से विलोपित कराना  सुनिश्चित करें। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह,डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय, श्री लालजी रावत एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल, लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख शासकीय कार्यों का निर्वहन शासन के नियमानुसार एवं निर्देशानुसार करें। कार्यालयों में फाइलों का रख-रखाव एवं गार्ड फाईल का संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों में आने वाले आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने भ्रमण का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।                   

जनसुनवाई में 240 आवेदन पत्र प्राप्त

sidhi news
सीधी 15 जुलाई 2014   जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 240 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जन सुनवाई में आए आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पड़खुरी निवासी रामसखी गुप्ता ने उसकी जमीन पर जबरन जुताई किए जाने, ग्राम बघवरी निवासी ललिता सोंधिया द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाये जाने, नौढि़या निवासी रामकृपाल द्वारा कोटवार पद पर नियुक्त करने हेतु, ग्राम नौगवां धीरसिंह निवासी श्रीमती मुनिया द्वारा पट्टे की भूमि के संबंध में ग्राम बड़ोखर के मनसुख लाल गुप्ता एवं बरिगवां निवासी राजीव लोचन द्वारा सीमांकन कराए जाने, खड्डीकला निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित शोैंचालयों की जाॅच कराए जाने, राम चरण बैगा द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, मौरा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा कब्जे की भूमि पर जबरन पौधा लगाए जाने, ग्राम भमरहा निवासी सरोज साकेत द्वारा जमीन की जाॅच कराए जाने, ग्राम ओवरहा के वीणा महिला स्वसहायता समूह द्वारा मघ्यान्ह भोजन का कार्य कराए जाने, ग्राम पंचायत बंजारी निवासी विधवा लीलावती पाण्डेय द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम विजयपुर निवासी रामानुज जायसवाल द्वारा सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जाॅच कराए जाने, ग्राम अमहा निवासी मुटुकधारी द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की जाॅच कराए जाने, ग्राम मनकीसर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने, हनुमानगढ़ निवासी विकलांग रघुनन्दन गुप्ता द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम पड़खुरी निवासी जगजाहिर कोल द्वारा भूमि वापिस दिलाए जाने, ग्राम कंजवार निवासी मनीलाल नापित द्वारा विद्यालय में रसोईये का कार्य दिलाए जाने, ग्राम पंचायत कुकुडीझर के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत की बैठक बुलाए जाने, ग्राम जतखनिया निवासी सुखलाल साकेत द्वारा पेयजल की समस्या का निदान कराए जाने, ग्राम अमरपुर निवासी श्यामलाल साकेत द्वारा मजदूरी का भुगतान कराए जाने, ग्राम चैफाल कोठार निवासी लालमन रजक द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने, ग्राम सपही निवासी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा द्वारा खाद्यान्न कूपन जारी किए जाने, ग्राम उकसा निवासी मनबहोर पटेल द्वारा पट्टे की भूमि पर अनावश्यक कब्जा करने, ग्राम चिलरीकला के सरस्वती स्वसहायता समूह द्वारा बैंक से राशि गबन संबंधी जाॅच कराए जाने, नौगवां धीरसिंह निवासी रामदास नापित द्वारा सीमांकन कराए जाने, ग्राम झगदेही निवासी रमेश कुमार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि दिलाए जाने, ग्राम परसिली निवासी इन्द्रवती बैगा द्वारा कन्याशाला में एडमीशन दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए। प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा निर्धारित समय-सीमा नियत की जाकर कार्यवाही हेतु आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। 

सुपोषण अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ                                                                                       

sidhi news
सीधी 15 जुलाई 2014   शासन के निर्देशानुसार जिले के संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित किए गए कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने क उद्देश्य से सुपोषण अभियान का द्वितीय चरण 14 जुलाई से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी द्वारा बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक 2 के पर्यवेक्षक सेक्टर बंजारी के आंगनबाड़ी के डड़हवा में किया गया। यह अभियान 29 जुलाई तक जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं के 26 ग्रामों में आयोजित होगा।जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष बच्चों का इलेक्ट्रानिक वजन तौलने वाली मशीन द्वारा बच्चों का वजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राही बच्चों को सर्वशिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध आवंटन से क्रय की गई बुक्स एवं पेंसिल बाक्ससेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सुपोषण अभियान का हितग्राही ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री चन्द्रिका द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी श्री शेष नारायण मिश्रा, कंसलटेन्ट एमपी टास्ट श्री प्रत्यक्ष पाण्डेय, पर्यवेक्षक श्रीमती निर्मला सिंह एवं हितग्राही तथा ग्रामीण उपस्थित थे।       

विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न                                                                                       

सीधी 15 जुलाई 2014   जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस. चैहान के कुशल मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संजय गांधी स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा ने महाविद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों को रैगिंग संबंधी कानून की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत बिना डरे हुए शैक्षणिक संस्थाओं में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में गठित एन्टी रैगिंग समितियों के समक्ष करें। साथ ही पुलिस थाने में भी एफ.आई.आर. दर्ज करा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.एस.तिवारी ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि हमारा विद्यालय रैगिंग रूपी कुप्रथा से मुक्त है। इस अवसर पर डाॅ. पी.के.सिंह, डाॅ.टी.पी.सिंह, डाॅ.एस.एन, मिश्रा, डा. सुभाष चन्द्र दुबे, डाॅ.के.एस.नेताम,डाॅ.आर.के.सोनी, डा.पुष्पा सिंह, डा. चित्रा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 15 जुलाई 2014   शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क बाल शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश के संबंध में समय-सारिणी निर्धारित की गई थी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु नई तिथि का निर्धारण किया जाकर कार्यवाही हेतु समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है। प्रवेश की नई तिथि के निर्धारण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई नियत की गई है। साथ ही रेंडम पद्धति से न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चों के चयन की तिथि 21 जुलाई से 24 जुलाई 2014 निर्धारित की गई है।

भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित                                                                                       

सीधी 15 जुलाई 2014   ले0 कर्नल श्रीमती पी.गंगा (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रोजगार हेतु जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों के लिए कांस्टेबिल ड्राइवर पद हेतु 2 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर प्लेसमेन्ट आर्गनाइजेशन के दूरभाष क्रमांक 09717003700 एवं 011-26100241 से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बेवसाइड पर जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

आर्थिक सहायता स्वीकृत                                                                                      

सीधी 15 जुलाई 2014   उपखण्ड अधिकारी मझौली श्री के.के.पाठक द्वारा तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पानी में डूबने से हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार ग्राम घरबरा निवासी धर्मेन्द्र कोटवार उम्र 6 वर्ष की मृत्यु पुलिया से नदी में गिर कर पानी में डूबने से होने पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम पैपखरा निवासी अंकित बानी उम्र 13 वर्ष की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिले में अब तक 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 15 जुलाई 2014     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 137 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 272.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2014 को जिले में कुल 6.2 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील चुरहट में 6.5 मि.मी., गोपद बनास में 5 मि.मी. तथा सिहावल में 26.2 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है।                             

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>