Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने जनसुनवाई में की 260 आवेदकों की सुनवाई 

chhatarpur news
छतरपुर/15 जुलाई/प्रति मंगलवार की भांति जिला पंचायत सभाकक्ष में इस बार भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आवेदन लेकर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जनसुनवाई के दौरान 260 आवेदनों पर सुनवाई की। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को बड़े ही इत्मिनान से सुना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द करने का आश्वासन दिया। कुछ आवेदकों की समस्यायें मौके पर ही निराकृत की गईं। जनसुनवाई में आये हुये आवेदनों को कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को सौंपते हुये शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान लोग राजस्व विभाग, विद्युत कंपनी, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुये। जनसुनवाई में शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 1 राजनगर में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत की गई। पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने शिकायती आवेदन पत्र देते हुये बताया कि महिला उज्जवल स्व सहायता समूह द्वारा शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने इस शिकायत पर जांच कराने का आश्वासन दिया। ग्राम बसारी के पुन्ना अहिरवार ने भूमि का बंटवारा कराने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं लवकुशनगर से आयी हुयी महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रेरकों का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके लिये उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन मानदेय नहीं मिल पा रहा है। कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें रसोईयों का मानदेय कई महीनों से नहीं मिला है। जनसुनवाई में आयी सभी शिकायतों का निराकरण कराने का कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।    

कलेक्टर ने निःशक्तजनों को बांटी ट्राइसाईकिल

chhatarpur news
छतरपुर/15 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्पर्श अभियान 2014 के तहत 6 निःशक्तजन हितग्राहियों को ट्राइसाईकिल एवं 2-2 हितग्राहियों को व्हील चेयर एवं बैशाखी प्रदान कीं। जिन हितग्राहियों को ट्राइसाईकिल प्रदान की गई, उनमें ग्राम मुंगवारी निवासी राम चरण, ग्राम धुरावली जनपद पंचायत बड़ामलहरा निवासी गोनिन्द्री रजक, देरी रोड छतरपुर निवासी साधूराम, रानी तलैया छतरपुर निवासी फारूख खान, बेनीगंज मुहल्ला छतरपुर निवासी राम कुमारी एवं पठारीखुर्द निवासी हरी बाई का नाम शामिल है। इसी तरह टौरिया मुहल्ला छतरपुर निवासी सतीश कुमार साहू एवं ग्राम कैंड़ी निवासी भाउ को बैशाखी प्रदान की र्गइं। व्हील चेयर पाने वालों में वार्ड नंबर 38 छतरपुर निवासी सुगरा बी एवं रूखसाना बानो का नाम शामिल है। उक्त सभी हितग्राही उपकरण पाकर बेहद खुश हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उनको शुभकामनायें देकर विदा किया। उपकरणों का वितरण सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
  • वार्षिक गतिविधियों के आयोजन हेतु बनायी गयी रूप रेखा  

छतरपुर/15 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नेहरू युवा केंद्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2014-15 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्रों के स्वयं सेवकों एवं युवा मंडलों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये विशेष रूप से प्रसाय किये जायें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को स्कूल भिजवाने के लिये प्रयास किये जायें। इसी तरह उन्होंने बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के संबंध में कार्य करने की भी समझाईश दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवाने के लिये प्रेरित करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिये लोगों को शौचालयों का उपयोग करना चाहिये। खुले में शौच जाने से विभिन्न तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री महेश प्रसाद नागिल ने बताया कि वर्ष 2014-15 की गतिविधियों के आयोजन हेतु जिले में 8 लाख 25 हजार 500 रूपये की राशि प्राप्त हुयी है। इससे वित्तीय वर्ष 2014-15 में 140 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इनके तहत 5 युवा मंडल विकास कार्यक्रम, 5 युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, 13 मुद्दा आधारित जागरूकता कार्यक्रम, खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 82 युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण, 4 विकासखण्डस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं 1 जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 3 माह के 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 2 माह के 7 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दस राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह, पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, सद्भावना दिवस, हिंदी दिवस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती, कौमी एकता सप्ताह, सतर्कता दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह, विश्व एड्स दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन शामिल है। जिला स्तर पर युवा सम्मेलन एवं युवा कृति का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अलावा उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरष्कार के तहत एक उत्कृष्ट युवा मंडल का जिला स्तर पर चयन किया जायेगा। बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्य, युवा मंडल एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे।       

विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी

छतरपुर/15 जुलाई/पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा बेहतर ट्रैफिक, बेहतर जिला मिशन की शुरूआत की गई है। जिसके तहत यातायात प्रभारी श्री कुंवर पाल सिंह परिहार स्कूली बच्चों को यातायात शिक्षा के बारे में जानकारी देंगे। बच्चों को यातायात के मूलभूत नियमों एवं सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के बारे में बताया जायेगा। स्कूल प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विद्यालयों में ट्रैफिक शिक्षा के लिये तिथि व समय का निर्धारण यातायात थाने में सम्पर्क करके करें। यातायात पुलिस द्वारा क्षमता से अधिक एवं चालक सीट के बाजू में सवारी बैठाने वाले 6 वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, साथ ही 60 वाहनों पर नंबर डलवाये गये हैं। कल से स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।     

अधिकारियों-कर्मचारियों को कम्प्यूटर कार्य में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षण शुरू

छतरपुर/15 जुलाई/म0प्र0 शासन के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस सिस्टम के बारे में समझ विकसित करने के साथ नवीन तकनीकों तथा कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण म0प्र0 में 15 क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र स्थापित किये गये हंै। छतरपुर जिले में जिला पंचायत सभा कक्ष के उपरी तल पर दक्षता संवर्धन केंद्र की स्थापना की गई है। ई-गवर्नेंस मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि वर्तमान में म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के 61 अधिकारियों-कर्मचारियों को 14 अगस्त तक चलने वाले 30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हें प्रातः साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे तक एवं सायं 5 से 6 बजे तक दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगामी दिनों में अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।   

स्नेह शिविरों का आयोजन जारी

छतरपुर/15 जुलाई/एकीकृत बाल विकास सेवा छतरपुर द्वारा जिले में 53 स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्नेह शिविर उन ग्रामों में आयोजित किये जा रहे हैं, जहां अति कम वजन के 4 से अधिक बच्चे पाये गये हैं। शिविर के दौरान 12 दिन तक बच्चों को 3 समय नाश्ता एवं खाना दिया जायेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शिविर के समापन पर बच्चों का वजन 200 ग्राम बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि शिविर के लिये एक-एक पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर सलाहकार का कार्य करेंगी। शिविरों में तदर्थ समिति, पोषण मित्र दल तथा पोषण सहयोगिनी का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सतत् निरीक्षण व मार्गदर्शन की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी तथा एमपी टास्ट के जिला अधिकारी अल्ताफ अली को सौंपी गई है।    

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>