नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट रेलगाड़ी श्री शक्ति एक्सप्रेस बुधवार को तकनीकी खराबी की वजह से जम्मू के एक सुरंग में दो घंटे से ज्यादा समय तक फंसी रही। पुलिस सूत्र ने बताया, "सुपरफास्ट श्री शक्ति एक्सप्रेस बुधवार सुबह उधमपुर और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच सुरंग नंबर 27 में इंजन फेल होने के कारण फंस गई। यह सुबह सात बजे कटरा पहुंची, जबकि निर्धारित समय सुबह 5 बजे था।"
नई दिल्ली से कटरा के बीच सोमवार को ही सुपरफास्ट रेलगाड़ी शुरू की गई थी। यह 12 घंटे से भी कम समय में कुल दूरी तय करती है।"उल्लेखनीय है कि कटरा में ही आधार शिविर है, जहां देश भर से लाखों श्रद्धालु हर साल माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।