इजरायल ने पूर्वी और उत्तरी गाजा में रह रहे हजारों फिलीस्तीनियों से मौजूदा हवाई हमले के दौरान उनके घरों को छोड़ कर चले जाने के आदेश दिए हैं। बीबीसी के मुताबिक, यह आदेश गाजा पट्टी में हमले रोकने के लिए मिस्र की ओर से दिए गए संघर्ष विराम समझौते के प्रस्ताव के असफल हो जाने के बाद दिया गया है।
मिस्र के प्रस्ताव में दोनों पक्षों से तत्काल संघर्ष रोकने और फिर समझौते के लिए काहिरा में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बातचीत करने की बात कही गई थी। इजरायल इसके लिए तैयार हो गया था, लेकिन हमास ने इसे खारिज कर दिया। उसने किसी भी समझौते तक पहुंचे बिना संघर्ष रोकने से इंकार कर दिया। साथ ही संघर्ष रोकने से पहले उसने पिछले माह इजरायल द्वारा गिरफ्तार किए गए हमास से जुड़े 56 फिलीस्तीनी नागरिकों को रिहा करने की मांग भी रखी।
हमास द्वारा मिस्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि उनके पास सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।