आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा पर नस्लीय टिप्पणी करने की शिकायत पर आरोप तय कर दिए हैं। जल्द ही इस मामले की आईसीसी जांच करेगा। एंडरसन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-3 के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोप के अनुसार, एंडरसन ने मौजूदा जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा को गाली दी थी और उन्हें धक्का दिया था। यह घटना तब हुई थी जब लंच के समय सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे।
जांच के बाद अगर एंडरसन दोषी साबित होते हैं तो उनपर कम से कम दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। आईसीसी के नियमों के अनुसार इस तरह के मामले की सुनवाई अगले 14 दिनों के अंदर पूरी हो जानी चाहिए। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जडेजा से धक्का-मुक्की करने की शिकायत टीम इंडिया के प्रबंधक सुनील देव ने की है।
दूसरी ओर टीम इंडिया की ओर से हुई इस शिकायत से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भड़क गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिकेट मैदान पर हुई इस घटना को छोटी बात बताया है और कहा है कि वह भी जडेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा। वहीं, एंडरसन ने सभी आरोपों को गलत और झूठा बताया है। पहले टेस्ट में एंडरसन ने आखिरी विकेट के लिए जो रूट के साथ मिलकर 198 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए और 'मैन ऑफ द मैच'बने।