- 25 से 30 जुलाई 2014 तक सभी जिला मुख्यालयों में का॰ सी॰ राजेश्वर राव जन्म शताब्दी समापन समारोह का अयोजन
- 9 अगस्त, 2014 को महंगाई, रेल बजट, केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों पर जुझारू प्रदर्शन।
- 10 अगस्त से 25 अगस्त, 2014 तक देश में उत्पन्न नई राजनीतिक परिस्थिति एवं जन समस्याओं को लेकर जन जागृति पखवारा का आयोजन।
पटना 16 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 9 अगस्त को महंगाई, रेल बजट, तथा केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों के सामने जुझारू प्रदर्षन करेगी। केन्द्र में मोदी सरकार के बनने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों, सरकार की नीतियों एवं साम्प्रदायिक शक्तियों के बारे में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के वास्ते 10 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में ‘जन जागृति पखवारा’ मनाया जायगा। इस दौरान सभाओं, गोष्ठियों, जुलूसों, प्रदर्षनों सेमिनारों आदि का आयोजन किया जायगा। उपर्युक्त फैसले 13-14 जुलाई, 2014 को पटना में संपन्न राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में किये गए। बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में महंगाई पर रोक लगाने में विफल केन्द्र सरकार की आलोचना की गई है। साथ ही रक्षा एवं बीमा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष 26 प्रतिषत से बढ़ाकर 49 प्रतिषत करने की घोषणा पर भी आक्रोष व्यक्त किया गया है। प्रस्ताव का कहना है कि निजीकरण को बढ़ावा देने एवं देष की अर्थव्यवस्था को बाजार की शक्तियों के हाथों सौंपने की सरकार की मंषा जनता के साथ घोर अन्याय है क्योंकि इससे बड़े पंूजीपतियों एवं मुनाफाखोर व्यापारियों को लूटने का पूरा मौका मिलेगा। प्रस्ताव में रेल बजट और केन्द्रीय आम बजट की भी आलोचना की गई है।
राजनीतिक प्रस्ताव में विफल रही बिहार में वामपंथी शक्तियों की एकता पर जोर दिया गया है कहा गया है कि वामपंथी एकता के आधार पर ही वत्र्तमान चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर भी चिन्ता व्यक्त की गई है। बिजली-पानी संकट को हल करने में सरकार की भी आलोचना की गई है। प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई है। कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत वाजिब लाभार्थियों के छूटे हुए नाम को शीघ्र जोड़ा जाये। एक अलग प्रस्ताव में 9 अगस्त को बढ़ती महंगाई, रेल तथा केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने जुझारू प्रदर्षन करने का निर्णय लिया गया। एक अन्य प्रस्ताव में विख्यात कम्युनिस्ट नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव का॰ सी॰ राजेष्वर राव का जन्मषताब्दी समापन समारोह 25 से 30 जुलाई तक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राजेष्वर राव की जन्म शताब्दी पिछले साल जून महीने से देष भर में मनायी जा रही है।
राज्य परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई। चुनाव में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के तीन सदस्यों अवधेष कुमार राय, विधायक, गणेष प्रसाद सिंह, जिला मंत्री और ऊषा सहनी के कामों को असंतोषजनक मानते हुए अनुषासनिक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। इन नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक निन्दा का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य परिषद के सदस्य राम रतन सिंह के खिलाफ अनुषासनिक कार्रवायी करते हुए चेतावनी का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक के बाद पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारियाँ दी गई।