जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसाहट के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बुधवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे आर.एस.पुरा क्षेत्र के अरनिया उपक्षेत्र स्थित बीएसएफ के पीटल पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की।"
अधिकारी ने कहा, "बिना कारण हुई इस गोलीबारी में बीएसएफ 192 बटालियन के चार जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।"भारत, पाकिस्तान पर साल 2003 में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष-विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है।