Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 जुलाई)

शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दंडाधिकारी शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग शिमला के निरीक्षण दल द्वारा आज शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर 14 निरीक्षण किए गए जिसमें फल एवं सब्जी की दुकानों पर मुल्य सूचियां प्रर्दशित न किए जाने तथा 12 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर दोषी व्यापारियों के विरूद्ध जब्ती की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला दंडाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में निरीक्षण का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए व अनियमितताएं पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने व्यापारी वर्ग को भी निर्देश दिए हैं  िकवे अपनी दुकान पर आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची उचित स्थान पर प्रदर्शित करें व निधार्रित लाभांश से अधिक लाभ न लें।

स्कूलों में नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता अभियान

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज यहां जिला के विभिन्न स्कूलो के अध्यापकों के लिए नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला श्रीमती ज्योत्सना एस. डढवाल ने की। ये अध्यापक स्कूलों में छात्रों को नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। श्रीमती ज्योत्सना एस.डढवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला ने बताया कि भारतीय संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 14 से 32 तक विभिन्न मूल अधिकारों की गारंटी का प्राबधान है, जोकि भारत के प्रजातांत्रिक नियमों पर आधारित है। संविधान की प्रस्थावना में भारतीय संविधान के दर्शन की पूर्ण व्याख्या है।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण विषय पर स्कूलों में प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी। स्कूल स्तर पर ये प्रतियोगितायें 14 अगस्त 2014 को, खंड स्तर पर 5 सितम्बर 2014 को और जिला स्तर पर 30 सितम्बर 2014 को आयोजित की जायेंगी। श्रीमती ज्योत्सना डढवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, जोकि चार वर्गो में होगा। चौथी से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए 150 शब्दों के निबंध लेखन, छठी से आठवीं तक के लिए 250 शब्द व समय अवधि 30 मिनट निर्धारित की गई है, जबकि नौवीं से बारहवी कक्षा के छात्र 500 शब्दों का निबंध लेखन करेंगें, जिनके लिए 45 मिनट का समय तय किया गया है। ये प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर 23 अगस्त 2014 को, खंड स्तर पर 20 सितम्बर 2014, जिला स्तर पर 18 अक्तूबर 2014 व राज्य स्तर पर 15 नवम्बर, 2014 को आयोजित की जायेगी। विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।  उन्होंने बताया कि वन व शिक्षा विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम भीआयोजित किया जायेगा । जिला के प्रत्येक स्कूल का हर बच्चा वन विभाग द्वारा निर्धारित स्थल पर एक वृ़क्ष रोपित करेगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान 22अगस्त से 26अगस्त 2014 तक व शहरी क्षेत्रों मे 26 अगस्त से 30 अगस्त 2014 तक किया जायेगा।  पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री आर.के.बावा, सहायक वन अरण्यपाल श्री डी.एस.ठाकुर, अधिवक्ता श्री हर्ष खन्ना, श्री पवन ठाकुर व श्री निरंजन वर्मा ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए।

प्रदेश पर्यटन विकास निगम निदेशक मण्डल की बैठक आयोजित

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के हमीरपुर स्थित होटर हमीर में अतिरिक्त कमरे जोड़े जाएंगे तथा इस कार्य के लिए होटल के समीप स्थित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के पुराने भवन को होटल को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किन्नौर जिले के सांगला के चांशू में प्री-फैब्रीकेटिड पर्यटन हट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में स्थापित पर्यटन विकास निगम के होटलों को व्यावसायिक संस्थानों के रूप में चलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि निगम के होटलों को अपनी देनदारियां कम करनी चाहिएं और होटलों की पुनर्सज्जा सुनिश्चित कर इन्हें लाभदायक इकाई बनाना चाहिए। बैठक में कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित होटल धौलाधार की पूर्ण फ्लोरिंग करने और यहां मुरम्मत एवं जीर्णोद्धार के सभी कार्य पूरे करने का निर्णय भी लिया गया, क्योंकि अधिकांश विदेशी एवं घरेलू पर्यटक धर्मशाला आते हैं।मुख्यमंत्री ने उपयोगी कर्मियों के पद बढ़ाने और उन इकाईयों से अधिक कर्मियों को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां आवश्यकता से अधिक कर्मी कार्यरत हैं।निदेशक मण्डल ने विपणन, संचार, अधोसंरचना सुविधा, परिवहन इत्यादि सहित श्रेष्ठ विपणन कार्यप्रणाली अपनाने का निर्णय लिया ताकि विपणन एवं सूचना केन्द्रों को अधिक कारगर बनाया जा सके। बैठक में पर्यटन विकास निगम के कुछ बड़े होटलों में ए.टी.एम. स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।निदेशक मण्डल ने इन्टरनेट के माध्यम से विपणन की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अधिकांश आरक्षण ऑनलाईन हों। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेक माई ट्रिप, एक्सपीडिया, ट्रैवल गुरू जैसे ऑनलाईन यात्रा पोर्टल के साथ समझौता किया जाए ताकि इन्टरनेट पर गंतव्य स्थल चुनते समय खोजबीन करने वाले पर्यटक प्रदेश के पर्यटक स्थलों की सुगमता से जानकारी प्राप्त कर सकें। बैठक में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कनिष्ठ अभियन्ताओं की सेवाएं प्राप्त करने को स्वीकृति दी गई। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन श्री वी.सी.फारका, प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी, पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहन चौहान तथा निदेशक मण्डल के गैर सरकारी सदस्य सर्वश्री वीरेन्द्र धर्माणी, सुरेन्द्र सेठी, अमरजीत सिंह, रूपेश कंवल, गोपाल कृष्ण महंत तथा विजय कर्ण सहित अन्य गैर सरकारी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।       
     
जिला में  सभी सेब नियंत्रण कक्ष क्रियाशील

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि इस वर्ष जिला शिमला में सेब की 2.30 करोड पेटियां उत्पादन होने का अनुमान है । पिछले वर्ष 3.60 करोड सेब पेटियों का उत्पादन हुआ था।उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष  सेब मौसम के दौरान परिवहन व अन्य प्रबंधों के  नियंत्रण के लिए जिला शिमला के फागू स्थित मुख्य  सेब नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके अलावा ठियोग के बलग के समीप नैना, चौपाल के फेडज पुल, नारकंडा और रामपुर स्थित सभी उप नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील कर दिए गए हैं। नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि सेब के परिवहन के लिए प्रयोग किए जा रहे सभी ट््रकों का निरीक्षण किया जा रहा है और उनके दस्तावेजों का रिकार्ड भी रखा जा रहा है ताकि चोरी व अन्य घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चालकों व उनके सहायकों  को वाहन के सघन निरीक्षण और दस्तावेजों के आधार पर पहचान पत्र जारी किए जा रहे है।  उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी चिन्हित स्थानों पर 180ं पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छराबडा, शोघी तथा मैहली में सेब वाहनों के नियंत्रण के लिए पुलिस बैिरयर स्थापित किए गए हैं। सभी ए.पी.एम.सी. को सेब मंडियों का समय समय पर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश संख्या 1/2014 के अनुसार इस वर्ष स्टैंडंर्ड यूनिवर्सल कार्टन में पैकिंग के लिए 20 किलोग्राम की सेब पेटी (22.5 कि.ग्रा.के सकल भार) के लिए भाड़ा निर्धारित किया गया है, इस वर्ष भाड़े की दर को पिछले वर्ष के मुकाबले 12 फीसदी बढाया गया है। पुलिस और उपमंडलाधिकारियों को इन मानकों को सख्ती से पालन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही जिला प्रशासन  अन्य राज्यों की विभिन्न  ट्रक यूनियनों के साथ भी सम्पर्क बनाए हुए हैं ताकि ट्रकों की कमी की समस्या उत्पन्न न हो। ट्रक यूनियनों और फल उत्पादकों के साथ जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में उप मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन भी किया गया है, ताकि बागवानों को सेब सीजन के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े।   सडक बाधित होने के कारण यातायात नियमन के लिए किसी समस्या का सामना न पडे इसके लिए मुख्य मार्गो पर हर 15 कि.मी. की दूरी के बाद क्रेन ऑप्रेटरों के नम्बर भी प्रदर्शित किए गए हैं ताकि किसी भी बाधा को तुरन्त हटाया जा सके । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक़ों की मुरम्मत के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के मध्य आज यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा श्री के. संजयमूर्ति की अध्यक्षता में निदेशक तकनीकी शिक्षा श्री राजेश्वर गोयल तथा मारूति सुजुकी की ओर से उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री सी.एम. राजू ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। श्री के. संजयमूर्ति ने इस अवसर पर कहा कि इस समझौता ज्ञापन के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन, मण्डी तथा नादौन (स्थिल रैल), जिला हमीरपुर का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का समझौता ज्ञापन पहली बार हस्ताक्षरित किया गया है। मारूति प्रबन्धन की ओर से इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत अधोसंरचना, मानव संसाधन विकास, अनुदेशक/प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशिक्षाणार्थियों के लिए रोजगारपरक सुविधाएं, उनकी रोजगार प्राप्त करने की क्षमताओं को बढ़ाना और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन तीनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संस्थान प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष श्री सी.एस. राजू होंगे। 

अवस्थी होंगे शहरी विकास मंत्री के ओएसडी

धर्मशाला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । श्री बी.डी. अवस्थी को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा का ओएसडी नियुक्त किया गया है। श्री बी.डी.अवस्थी इससे पूर्व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत थे। सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सुशील रत्न ने किया पीहडी से चियोटी सडक़ का उद्घाटन

धर्मशाला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील रत्न ने आज 317.21 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीहडी, मोर, चियोटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इसी मार्ग पर 22.24 लाख रूपये की लागत से बनने वाले फलेलू पुल, 25.69 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त खुंडिंयां में लोक निर्माण विभाग विश्राम में 11.60 लाख रूपये की लागत से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक श्री संजय रत्न ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि पीहडी-चियोटी सडक़ पर शीघ्र ही खुंडियंा में डिग्री कॉलेज का भवन बनने जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनय कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आके मिन्हास, आईपीएच श्री सुरेश महाजन, विद्युत श्री बीएल ठाकुर, बीडीओ श्री मनीष शर्मा, प्रधान बरोग लाहड़ श्रीमती लता देवी, प्रधान पीहड़ी श्रीमती कमलेश कुमारी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

महिलाओं ने घरेलू हिंसा से निपटने का लिया संकल्प, 
  • जिला प्रशासन की पहल पर महिलाओं ने की आवाज बुलंद
  • हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर लगाएंगे पूर्णतय: अंकुश : उपायुक्त

हमीरपुर, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला प्रशासन की पहल पर बिझड़ी ब्लाक में महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरलू हिंसा से निपटने का संकल्प लिया गया। जिला हमीरपुर में पहली मर्तबा महिलाओं ने एक स्वर से घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने तथा इस मुद्दे को लेकर गांव गांव में जाकर अलख जगाने के लिए हामी भी भरी गई है। बिझड़ी में जिला प्रशासन के सौजन्य से घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्याशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं जिसमें सोशल नेटवर्किंग के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज तथा क्षेत्र के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप मानी जाती है, इन बुराई को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी ही नहीं है जिसके चलते ही हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन के अवसर मिल सकें। उपायुक्त ने घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के विभिन्न पहलूओं जिसमें शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, मौखिक भावनात्मक हिंसा, आर्थिक  हिंसा, दहेज संबंधी उत्पीडऩ इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसकी शिकायत कहां की जाए इस बारे भी महिलाओं को जागरूक किया गया। पीएनबी के सर्कल हेड विशेष कुमार श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज को सही दिशा मिलती है तथा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने घरेलू हिंसा के कारणों तथा उसके निदान के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।   विकास खंड अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सीडीपीओ नरेंद्र कुमार ने भी घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने सभी महिलाओं को घरेलू हिंसा से निपटने के लिए संकल्प एवं प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिलाओं ने भी घरेलू हिंसा से निपटने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम अक्षय सूद सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।
      
चुप्पी तोड़ो हिंसा को ना सहन करें   
  
हमीरपुर, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।चुप्पी तोड़ो, घरेलू हिंसा को ना सहन करें और ना करने दें, हम सब नारी का सम्मान करें कुछ इसी तरह की पंक्तियों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने बिझड़ी में महिला घरेलू हिंसा से निपटने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया, इस अवसर पर सास और बहू की तकरार नामक नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोकने का संदेश भी लोगों को दिया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने कहा कि घरेलू हिंसा होने पर संरक्षण अधिकारी से तुरंत संपर्क करने, आसपास के आंगनबाड़ी वर्कर से सहायता और काउंसलिंग लेने, गंभीर खतरे की स्थिति में प्रशासन द्वारा चिह्न्ति आश्रय घर की व्यवस्था का प्रयोग करने, पुलिस से सहायता लेने, गंभीर स्थिति में 108 पर डायल करने तथा किसी अपने को अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार की जानकारी देने अवश्य दें ताकि पीडि़त को समय पर मदद तथा सहायता दी जा सके।घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों को संरक्षण अधिकारी अधिसूचित किया गया है तथा पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर भी कर सकती हैं।
     
ग्रामीण इंजिनियरिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित: सेन

हमीरपुर 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । अनुसूचित जाति विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के ईच्छुक अभ्यर्थियों से चालू वर्ष के लिए 16 से 40 वर्ष के मध्य आयु वाले उम्मीदवारों से ग्रामीण इंजिनियरिंग अधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 25 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन जिला महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पीआर सेन ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इंजिनियरिंग अधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उददेश्य इंजिनियरिंग विकास एवं कौशल में बढ़ोतरी करना है ताकि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षक स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार व्यवसाय स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि 6 माह से 1 वर्ष की होगी जिसमें फर्नीचर निर्माण, आटोमोबाईल रिपेयर, बैल्डिंग , स्टील फैब्रीकेशन, कृषि उपकरण निर्माण, लोहारगिरी, मशीन व खराद का कार्य, बांस व केन सामग्री निर्माण, बढ़ईगिरी, चिनाई कार्य , ईलैक्ट्रीशियन, पलम्बर कार्य, ईलैक्ट्रोनिक वस्तु मुरम्मत तथा मोटर बाईडिंग ईत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जाति परिवारों से सम्बन्धित ईच्छुक आवेदकों से आग्रह किया है कि अपना बायोडाटा योगयता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियों सहित जिला उद्योग केन्द्र को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि चयन में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों से सम्बन्धित एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों /पालीटैक् नीक आदि द्वारा प्रमाणित पाठयक्रम के लिए कम शैक्षिक योजना के कारण पात्र नहीं होने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 2400 रूपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक प्रशिक्षण के उपरांत किसी वित्तिय संस्थान से ऋण लेकर अथवा बिना ऋण से स्वयं व्यवसाय स्थापित करना चाहता है तो चयनित प्रशिक्षणार्थियों को औजार क्रय करने के लिए 7 हजार रूपए की मार्जिन मनी के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र केन्द्र हमीरपुर के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

जी.एस. बाली का वाहन रोपड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त 

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश के परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली का वाहन आज पंजाब के रोपड़ जिले के सकलाकलां के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना वाहन चालक को हृदयघात के कारण हुई। दुर्घटना के बाद श्री बाली एवं अन्य सभी सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जी.एस. बाली जोकि चालक के साथ वाली सीट पर बैठे थे, ने स्वयं हैंडब्रेक लगाकर वाहन को नियंत्रण में किया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया। दुर्घटना के समय वाहन में परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन, ऊना, निजी सुरक्षा अधिकारी एवं सेवादार थे। दुर्घटना के बाद श्री जी.एस. बाली ने 108 एम्बुलैंस के माध्यम से वाहन चालक को पीजीआई चण्डीगढ़ पहुंचाया। वह स्वयं भी इसी वाहन में चालक के साथ पीजीआई गए। श्री बाली ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और वाहन चालक का पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचार किया जा रहा है।

बैग मेकिंग व डेयरी फार्मिंग के कोर्स होंगे शुरू

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । पंजाब नैशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजग़ार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा द्वारा चलाए जा रहे बेसिक कम्पयूटर (एक माह) और खिलौना बनाना (15 दिन) के समापन अवसर पर जीतेन्द्र शर्मा मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी ने सभी टेऊनियों को प्रमाण-पत्र बांटे तथा उन्हें भविष्य में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। शर्मा ने बताया कि संस्थान अगले दो तीन दिनों में बैग मेकिंग व डेयरी फार्मिंग का कोर्स करवाने जा रहा है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अपनी रूचि के अनुसार सूचना प्राप्त करने तथा आवेदन पत्र भरने हेतु 8804719098 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान द्वारा बेरोजग़ार युवक युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 45 के मध्य है को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है ताकि वह बैंकों से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें।

बाग से अम्बी वाया बगेर पंत सडक़ का भूमि पूजन

  • सडक़ निर्माण पर 123.88 लाख रुपये होंगे खर्च: सुशील रत्न

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतन्तत्रता सेनानी एवं उपाध्यक्ष स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड सुशील रत्न द्वारा ज्वालामुखी विस क्षेत्र के विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में बुधवार को भड़ोली में 123.88 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बाग से अम्बी वाया बगेर पंत सडक़ का भूमि पूजन किया। इस सडक़ के बनने से ब्यास नदी के किनारे बसने वाले जखोटा, घुरकाल और अध्वानी पंचायतों के गांव बाग बगेर पंत तथा अम्बी गांबों के लगभग 2500 लोगों को सडक़ सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि विस के चंगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किये हैं। इसके अलावा कई और सडक़ों और पुलों की डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंनें बताया कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र में पिछले 15 सालों से जो विकास कार्य रूके हुए थे उन सभी विकास कार्यों को मौजूदा सरकार के शासन काल में पूरा किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र को आदर्श विस क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।

उद्योग मंत्री 30 जुलाई को हमीरपुर में 

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री  30 जुलाई को हमीरपुर में एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 30 जुलाई को 11 बजे जिला स्तरीय जन शिक ायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।

कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में स्मार्ट फार्मर सम्मानित    

  • नगदी फसलें उगाने पर दिया जाए विशेष बल : उपायुक्त

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 86 वें स्थापना दिवस पर मण गांव के नब्बे प्रगतिशील किसानों को स्मार्ट फार्मर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थापना समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन में खेती को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को उन्नत खेती के तरीके अपनाने चाहिए तथा नगदी फसलें पैदा करने पर विशेष बल दिया जाना जरूरी है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रशिक्षण के साथ साथ विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए उपयुक्त व्यवस्था भी की जा रही है ताकि बेहतर पैदावार हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के किसानों ने पारंपरिक खेती के साथ साथ बेमौसमी सब्जियां उगाने में भी महारत हासिल की है तथा गत वर्षों में सब्जी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा ने जलवायु परिवर्तन आधारित खेती के लिए एक परियोजना भी आंरभ की गई है जिसके चलते हमीरपुर जिला के मण गांव को गोद लिया गया है तथा इस गांव के किसानों को जलवायु आधारित खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभांवित हो सकें। उन्होंने बताया कि मण गांव में सिंचाई के लिए करीब पैंतीस लघु वाटर स्टोरेज टैंक भी निर्मित किए गए हैं ताकि फसलों की सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था हो सके। इससे पहले केंद्र के प्रभारी डा आनंद सिंह ने केवीके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस मौके पर डा चमन चौहान, डा राकेश ठाकुर, डा अंजना ठाकुर तथा डा प्रवीण कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया गया। समारोह में मण पंचायत से कर्नल मोहिंद्र सिंह परमार, सुभाष चंद्र, मीना ठाकुर, शशि भूषण, सुदेश कुमार, रवि कुमार, लता देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, रामप्यारी, अमरनाथ, किशोरी लाल, रघुनाथ, रतन चंद सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वर्षा से सडक़ों को 50 लाख रूपये का नुकसान

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।   गत 24 घण्टों के दौरान जिला में वर्षा के कारण 50 लाख रूपये की सडक़ें क्षतिग्रस्त हुईं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी।  उन्होंने बताया कि एक कच्चा मकान गिरने से 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ।

दौलतपुर में आज प्रशासन करेगा जन शिकायतों का निवारण, समस्त जिला अधिकारी रहेंगे मौजूद : डीसी

ऊना, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विश्राम गृह दौलतपुर चौक में वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय विधायक राकेश कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि शिविर में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जा सके। जैन ने बताया कि शिविर में जिला व तहसील स्तर पर बनाये जाने वाले बोनाफाइड, आय, एससी, एसटी, ओबीसी इत्यादि प्रमाण-पत्र मौके पर ही बनाये जाएंगे। इसके अलावा लोगों की बिजली, पानी, सडक़, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, राजस्व इत्यादि से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर का अवश्य लाभ उठायें।

किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करवाएं जाएं : जैन

  • कृषि विभाग की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश 

ऊना, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिश्र के तहत ऊना जिला में गत वित्त वर्ष के दौरान रबी की फसलों पर 2 करोड़ 30 लाख रूपये व्यय किये गये, जबकि चालू वित्त के दौरान खरीफ की फसल पर अब तक 70 लाख  रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी आज यहां कृषि विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने दी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उत्तम किस्म का बीज समय पर उपलब्ध करवाया जाए ताकि बीजाई के समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा कम से कम गत 10 वर्षों तक का जिला में कृषि उत्पादन में हुई वृद्धि, कृषि क्षेत्र के विस्तार, सिंचित कृषि क्षेत्र, नकदी फसलों के उत्पादन में वृद्धि, कृषि विविधता इत्यादि का डाटा तैयार करके प्रस्तुत किया जाए ताकि भविष्य में योजनाओं को और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा किसानों को प्रशिक्षण के उपरान्त यह भी जानकारी रखी जाए किसान द्वारा उस विधि को अपनाया जा रहा है या नहीं, अगर नहीं तो कारण का भी पता लगाया जाए ताकि योजनाओं के उद्देश्य की सफलता का आकलन किया जा सके। बैठक में उप-कृषि निदेशक डॉ. हरबंस राणा ने जिला में खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें उत्तम बीज, मृदा परीक्षण व कीटनाश्क  दवाइयों बारे किसानों व बागवानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपयुक्त फसल उगाने का परामर्श भी दिया जाता है। किसानों को खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत भारी उपदान पर कृषि उपकरण, स्प्रे पम्प, उत्तम किस्म के बीज व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. अरविन्द कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा, सभी खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ सहित अन्य कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला एवं सत्र न्यायधीश की अगुवाई में रोपे पौधे

  • बटाहर में राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण का पौधारोपण अभियान संपन्न
  • वन विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया आयोजन

कुल्लू, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वन विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाए गए विशेष पौधारोपण अभियान के समापन अवसर पर बुधवार को मनाली के निकटवर्ती गांव बटाहर के सोमवन में लगभग 550 पौधे रोपे गए। जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के शिक्षकों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पौधारोपण अभियान के अंतिम कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा देवदार का पौधा रोपा। इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के विद्यार्थियों ने लगभग 550 पौधे लगाए। स्कूल के शिक्षकों तथा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वन रेंज नग्गर और वन रेंज पतलीकूहल के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर वन्य प्राणी विंग के अरण्यपाल बीएस राणा, वन मंडल अधिकारी बीएल नेगी, विभाग के अन्य अधिकारी, हरिपुर स्कूल के प्रधानाचार्य शांति लाल शर्मा व सभी शिक्षक, स्थानीय वन कमेटी के प्रधान देवकीनंदन शर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
   
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

कुल्लू, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला कुल्लू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी में आज रैडक्रास सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान से वरिष्ठ नागरिकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने किया। उन्होंने बताया कि जिला में रैडक्रास सोसाइटी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 50 मेडिकल कैंप आयोजित किये जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं गरीब वर्ग को उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इन मेडिकल शिविर कैंप में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई तथा अन्य उपकरण उपलब्ध करवाना भी है। आज के इस शिविर में कुल 54 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है, जिसमें से 23 महिलाएं भी शामिल है। इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टैस्ट, एचबी टैस्ट, शुगर टैस्ट तथ लिपिड प्रोफाइल लैब टैस्ट किये गये। सोसाइटी द्वारा कमजोर दृष्टि वाले व्यक्तियों को एैनक उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त तीन लोगों को डैंचर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
   
उपायुक्त ने किया बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

शिमला, , 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में शिमला जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर श्री दिनेश मल्होत्रा ने जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन पिछले चार दशको भी अधिक समय से खेल तथा खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि इस एसोसिएशन के बैनर तले प्रशिक्षित खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर अलग मुकाम कायम किया हेै । उपायुक्त ने कहा कि यह सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है कि जिला शिमला बैडमिंटन एसोसिएशन ने सितम्बर 2014 में पुरूष मास्टर्ज चैम्पियनशिप के अलावा महिला मास्टर्ज चैम्पियनशिप भी आयोजित करने का निर्णय लिया हेै। श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि बैडमिंटन खेल से न केवल इच्छा शक्ति मजबूत होती है, बल्कि खिलाडिय़ों में नेतृत्व की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने युवा खिलाडिय़ो से कठिन मेहनत कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।                                                                                                         

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>