बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार देर रात एक दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी, गोविन्द मित्रा रोड की सभी दवा दूकानें बंद हैं। सभी दवा दूकानदार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हत्या के विरोध में मंडी की करीब 900 दवा दूकानें बंद हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दूकानदारों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर कारवाई नहीं हुई तो सोमवार से सभी दवा दूकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन में मंगलवार रात अपराधियों ने दवा व्यवसायी धीरज साव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त धीरज पैदल ही अपने घर जा रहे थे। गोविन्द मित्रा रोड स्थित दवा मंडी में धीरज की दवा दूकान है। अपराधियों की संख्या दो से तीन बताई जाती है।
पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) आशीष भारती ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि लूट के इरादे से हत्या को अंजाम नहीं दिया गया है। हर बिन्दु पर छानबीन चल रही है।