Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
ग्रामीणी बच्चों में प्रतिभा की कमी नही-कलेक्टर
  • प्रतिभावान बच्चे पुरस्कृृत हुए

vidisha news
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करने पर उनका एवं उनके पालको का सम्मान आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर संस्थान के गुरूजन भी सम्मानित हुए। कलेक्टर श्री ओझा ने बच्चो का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संस्थान के परिणाम बतला रहे है कि ग्रामीणी अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलता जाए तो वे ऐसे ही देश में प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करने में किसी भी पीछे नही रहेंगे। उन्होंने शिक्षकगणो की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बिना गुरूजन के उच्च शिखर को प्राप्त नही किया जा सकता। कलेक्टर श्री ओझा ने पुरस्कृृत हुए बच्चों से कहा कि वे भविष्य में किस क्षेत्र में अपने को आगे लाना चाहते है। उस उद्धेश्य की प्राप्ति के लिए निर्भीक होकर अध्ययन करें और अपने आत्म विश्वास को कम ना होने दें और इस प्रकार के अवसर भविष्य में बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बच्चों की प्रतिभा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से वे ही गौरवान्वित नही हो रहे है बल्कि उनके साथ माता पिता और जिला भी गौरवान्वित हो रहा है। उन्होंने जीवन में अनुशासन की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन मंे सर्वोगणी विकास के लिए अनुशासन अति आवश्यक है। संस्था में अध्ययनरत दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड सीबीएसई परीक्षा में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले लक्ष्मीकांत बैरागी सहित अन्य छात्र-छात्राएं और संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार सहित शिक्षकगणों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी पुरस्कृृत किया गया है। संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने इससे पहले संस्था की ख्याति के प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि विगत चार साल से संस्था का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। उन्होंने संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने की भी जानकारी दी। 

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
सम्मान समारोह के उपरांत विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता मंें सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, शमशाबाद एसडीएम श्री आरपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार डाॅ अर्चना शर्मा, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो का विशेष ध्यान रखें। बैठक में जिन मुद््दो पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए उनमें छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर में मच्छर जाली लगाने, परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था, विद्यालय में मल्टिीजिम के निर्माण हेतु आवश्यक राशि ढाई लाख सांसद, विधायकनिधि से स्वीकृृत कराने, संस्था की बाउण्ड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने और उस पर तार फेंसिग लगाए जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को अधिकृृत किया गया। संस्था के परिसर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन पर वायरगार्ड लगाने हेतु ऊर्जा विभाग को तथा परिसर में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए सर्वे कराकर बोर अथवा कुंआ खनन कराने के प्रस्ताव पर भी सहमति व्यक्त की गई। वही विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में स्नान के लिए गरम पानी की व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने का प्राक्कलन तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। इससे पहले संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने विद्यालयीन प्रतिवेदन का वाचन किया। 

पौधरोपण
कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्य में भी सहभागिता निभाई।  

परीक्षा पूर्व पांच दिवसीय प्रशिक्षण

सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं मेडीकल परीक्षण में चयनित युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 27 जुलाई को काॅमन ऐटेªन्स परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा पूर्व पंाच दिवसीय तैयारियों संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन 19 जुलाई से सैडमेप संस्था के माध्यम से किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा जिले के अभ्यर्थियोें को प्रशिक्षण पुरानी बिल्डिंग, प्रथम तल, शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित किया गया है। उन्होंने सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं मेडीकल परीक्षण में चयनित जिले के आवेदकों से कहा है कि वे जिला रोजगार कार्यालय में आकर अपना नामांकन शुक्रवार तक अनिवार्यतः करा लें और प्रशिक्षण स्थल पर शनिवार को प्रातः आठ बजे तक उपस्थित हो। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर अथवा बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी श्रीमती कृृष्णदुलारी शर्मा पत्नी नरेश शर्मा निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पास किले अन्दर विदिशा की जो भी व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करेगा उसे दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

शौर्या दल रिसोर्स पर्सन कार्यशाला

महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित हो और उन्हें खासकर शासकीय योजनाआंे से लाभाविंत कराएं जाने के उद्वेश्य से गठित शौर्य दल के रिसोर्स पर्सन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कानून के समक्ष पुरूष और महिलाएं समान है। हम सबकों महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच एवं समाज में वातावरण निर्माण में अहम भूमिका निभानी होगी। समाज जागरूक होगा तो अपने आप व्यवस्थाओं में परिवर्तन होने लगता है। कार्यक्रम मंे शौर्या दल के लिए ग्राम विकास के विभिन्न मुद््दो को श्री बृृजेश शिवहरे ने रेखांकित किया। महिलाओं के प्रति अपराध एवं पुलिस द्वारा किए प्रयासों पर श्रीमती ज्योति निगम ने अपना वक्तव्य दिया वही बाल कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन ने महिलाओं के अधिकारो पर और महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसके पाठक ने शौर्या दल की अवधारणा को रेखांकित किया। 

जिले में अब तक 193.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 11.6 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 193.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 635 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। गुलाबगंज में 280 मिमी, बासौदा में 226.4 मिमी, ग्यारसपुर में 224 मिमी, विदिशा में 219.8 मिमी, नटेरन मंे 180 मिमी, कुरवाई में 168.6 मिमी, लटेरी में 131 मिमी और सिरोंज में 120.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।बुधवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 29 मिमी, विदिशा में 16.4 मिमी, सिरोंज में 13.4 मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी, नटेरन में 11 मिमी, लटेरी में 6 मिमी, कुरवाई में 4 मिमी और बासौदा तहसील में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>