Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

मुंबई में लता मंगेशकर के साथ 100,000 लोग गाएंगे 'ऐ मेरे वतन के लोगों'

$
0
0

 स्वर कोकिला लता मंगेशकर और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार एक ही मंच पर साथ-साथ दिखेंगे. मशहूर देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों'के स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. कहा जा रहा है कि मुंबई में 27 जनवरी को करीब 100,000 लोग यह गीत गाएंगे. इस मौके पर लता मंगेशकर भी मौजूद रहेंगी जिन्‍हें नरेंद्र मोदी सम्‍मानित करेंगे. ऐसी भी उम्‍मीद की जा रही है कि लता मंगेशकर एक लाख लोगों के साथ यह गीत गाएंगी. मुंबई के महालक्ष्मी रेसकॉर्स में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद गौरव समिति (एसजीएस) द्वारा किया गया है. इस मौके पर लता मंगेशकर के साथ जंग के नायकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा.


लता मंगेशकर ने 27 जनवरी, 1963 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में पहली बार 'ऐ मेरे वतन के लोगों'गाया था. लता ने यह गीत 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में गाया था. यह गीत मशहूर कवि प्रदीप ने लिखा था. कार्यक्रम से जुड़े वैभव लोढा ने गुरुवार को बताया, 'लता मंगेशकर की मौजूदगी में एक लाख से अधिक लोग यह गीत गाएंगे। उम्‍मीद है कि लताजी भी उनके साथ गाएं.'उन्होंने बताया कि आयोजन में परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित 100 से अधिक सैनिकों और शहीदों के परिजन मौजूद रहेंगे जिन्‍हें सम्मानित किया जाएगा.

लोढा ने बताया कि संगठन ने विभिन्न युद्धों में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीरों की याद में 27 जनवरी को 'श्रेष्ठ भारत दिवस'के रूप में भी मनाने का फैसला किया है.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>