राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 जनवरी को
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे से रेवा सभा कक्ष में होगा। सर्वसंबंधितो को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
अटल बाल पालक सम्मेलन सोहागपुर में 19 जनवरी को
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर में 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे से अटल बाल पालक सम्मेलन एवं कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुपोषण (स्नेह शिविर) का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री विजयपाल सिंह एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने स्थानीय मीडिया कर्मियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु खाद्यान्न आवंटन
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत माह जनवरी से मार्च 2014 तक कुल 71 दिवस की अवधि के लिए प्राथमिक शालाओं हेतु 302.25 मेट्रिक टन गेहूं व 62.41 मेट्रिक टन चावल तथा माध्यमिक शालाओं हेतु 295.11 मेट्रिक टन गेहूँ व 61.30 मेट्रिक टन चावल का आवंटन जारी किया गया है ।
लोक निर्माण मंत्री को दौरा कार्यक्रम
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह 16 जनवरी को होशंगाबाद जिले का दौरा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंह 16 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 2.30 बजे होशंगाबाद आयेंगे। वे यहाँ पर सांय 5 बजे माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा के सम्मान समारोह में भाग लेगें। श्री सिंह रात्रि 7.30 बजे यहाँ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले में 1 लाख 76 हजार से अधिक बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 19 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिले में इस हेतु युध्दस्तर पर तैयारियाँ की गई है। जिले में 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 76 हजार 537 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिले में 1163 बूथ बनाए गये हैं। पोलियो दवा स्थापित बूथो सहित प्रत्येक ऑंगनबाड़ी केन्द्रो पर पिलाई जावेगी इसके साथ ही ंचिन्हित हाईरिस्क एरिया जैसे ईट-भट्टे, घुमन्तु आबादी परिवारो के 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के उद्देश्य से 37मोबाईल टीम बनाई गई है जो चिन्हित क्षेत्रो पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पालियो दवा पिलाने का कार्य करेगी। इसके अलावा 47 ट्रांजिट टीम द्वारा बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियो के 5 वर्ष तक के बच्चो को पालियाें दवा पिलाने का कार्य करेगी। कार्य की निगरानी के उद्देश्य से सेक्टर स्तर पर 207 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित किया गया है एवं दवा पिलाने हेतु कुल 2836 कार्यकर्ता नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर श्री राहुल जैन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष आयु तक के बच्चो को अनिवार्य रूप से पोलियो दवा पिलाने हेतु अपने नजदीकी बूथ पर लेकर आए। उन्होंने बताया कि पोलियो दवा पीने से वंचित रह बच्चो को 20 एवं 21 जनवरी को दलो द्वारा घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो दवा पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
निर्वाचक नामावली का सतत अद्यतीकरण कार्य जारी रखें - श्री कांताराव
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ निर्वाचक नामावली का 31 जनवरी 2014 की स्थिति में प्रकाशन के उपरांत भी सतत अद्यतीकरण का कार्य प्रारंभ रखें,साथ ही इस बारे में आम जनता को अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार करें। इससे लोगों को जानकारी प्राप्त होगी और वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। उक्त निर्देश प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने आज होशंगाबाद संभागीय मुख्यालय पर बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संभागायुक्त श्री अरूण तिवारी, हरदा कलेक्टर श्री रजनीश शर्मा, बैतूल कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उपायुक्त श्री फरहतउल्ला खान भी मौजूद थे। बैठक में श्री कांताराव ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि डी-डुप्लीकेशन साफ्टवेयर चलाने के बाद उनके जिले में पाये गये डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करे। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची को जिले की बेवसाईट में भी प्रदर्शित करने के लिए कहा। बैठक में उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए रिट-पिटीशन में अवरूध्द मशीनों को मुक्त कराने हेतु कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही त्रुटिपूर्ण ईव्हीएम को सुधरवाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पोलिंग डयूटि के लिए आवश्यक कर्मचारियों के संबंध में भी चर्चा हुई। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, रैम्प, बिजली, दूरसंचार के साधनों आदि के बारे में भी समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न कार्यो के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने, विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रस्ताव, लंबित भुगतान, प्रशिक्षण कैलेंडर बनाने सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिले की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री अनिल पटवा, बैतूल श्री ए.आर.खान, होशंगाबाद श्री राजकुमार खत्री, बैतूल अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.कुलेश भी मौजूद थे।