पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से योग गुरु रामदेव के करीबी वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात से विपक्ष के निशाने पर आई सरकार की ओर से बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह सफाई दी कि सरकार किसी प्रकार की साठगांठ में यकीन नहीं करती।
प्रश्नकाल के दौरान तटीय सुरक्षा को लेकर जब कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने ताना कसा कि एक तरफ तो सरकार मुम्बई हमलों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजामों की बात करती है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में आतंकवादियों से लोगों को मिलने भेजती है। उन्होंने पूछा कि यह कैसी हौबनौबिंग (मिलीभगत) चल रही है। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रश्न पूछने के बहाने शुक्ला अपनी बात कह चुके हैं और यह कोई पूरक प्रश्न नहीं है। फिर भी मैं यह कह सकता हूं कि हम किसी प्रकार की हौबनौबिंग में विश्वास नहीं रखते।