Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: संभागायुक्त
  • संभागायुक्त ने स्नेह शिविर में देखी व्यवस्थायें 

tikamggarh map
टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर ने कहा कि विकास कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार से करें जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। उन्हांेने कहा शासन गांव-गंाव एवं खेतों तक पहुंच मार्ग, बिजली, स्वास्थ्य सुविधायें एवं खाद्यान्न पहुंचाकर लोगांे को लाभान्वित करना चाहती जिससे हमारा प्रदेश विकसित प्रदेश बन सके। आपने कहा शासन की योजनाओं को जमीन पर क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा इस कार्य में जो भी लापरवाही करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। श्री माथुर ने मंगलवार एवं बुधवार को पृथ्वीपुर, टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त डाॅ0 राजेश राय, ई.ई.आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री माथुर ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को पृथ्वीपुर विकासखंड में मडि़या ककावनी से तिलपुरा तक 2.3 कि.मी. लंबी मुख्यमंत्री सड़क का निरीक्षण किया। यह सड़क 32 लाख 90 हजार रूपये की लागत से बनाई गई है। 

संभागायुक्त ने स्नेह शिविर में देखी व्यवस्थायें 
संभागायुक्त श्री माथुर ने मंगलवार शाम टीकमगढ़ विकासखंड के ग्राम कांटी सौरयाना के में चल रहे स्नेह शिविर का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने शिविर की व्यवस्थायें देखी, बच्चों से बात की तथा आशा कार्यकर्ता से दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इस हेतु सभी मिलकर प्रयास करें। इस दौरान श्री माथुर ने शिविर में बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार को भी खाकर देखा।

बल्देवगढ़ विकासखंड का निरीक्षण
बुधवार को प्रातः श्री माथुर एवं अधिकारियों ने बल्देवगढ़ विकासखंड में बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत बाणघाट रानीपुरा एवं खर्राघाट स्टाप डेम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। इसके पश्चात श्री माथुर एवं अधिकारियों ने चकरपुर मेन रोड से शुभ कन्नपुर तक   2.18 कि.मी. तक निर्मित मुख्यमंत्री सड़क का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात श्री माथुर छतरपुर रवाना हो गये।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

निर्माण कार्यांे में अनियमितता करने पर एस.डी.ओ. निलंबित

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के माथुर ने पृथ्वीपुर विकासखंड में मंगलवार को निर्माण कार्यांे का निरीक्षण किया । इस दौरान ग्राम मोहनपुरा में सुदूर सड़क, ग्राम लिदवाहा में मुख्यमंत्री सड़क तथा अन्य कार्यांे के निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर श्री माथुर ने मनरेगा के उपयंत्री (संविदा) श्री महेंद्र श्रीवास्तव की सेवायें समाप्त करने एवं पृथ्वीपुर में पदस्थ आर.ई.एस. के एस.डी.ओ. श्री वृन्दावन अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। साथ ही श्री माथुर ने निर्देशित किया इनके द्वारा कराये गये सभी कार्याें की गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाये एवं कार्य गुणवत्ता अनुसार न होने पर पुनः कराया जाये तथा शेष राशि संबंधितों से वसूली जाये। श्री माथुर ने कहा विकास कार्याें में लापरवाही एवं अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। 

थल सेना में भर्ती हेतु निःशुल्क पांच दिवसीय प्रशिक्षण

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। जिला समन्वयक, सेडमैप, टीकमगढ़ ने बताया है कि थल सेना द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण युवाओं हेतु विभिन्न पदों-सोल्जर, टी.डी.एन., जनरल ड्यूटी, ट्रेड्स मैन, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर व सोल्जर टेक्निकल पदों की भर्ती की जाना है। इस हेतु पूर्व में इन आवेदकों का शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण सैन्य भर्ती रेलियों में किया जा चुका है। म.प्र. शासन द्वारा थल सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित टीकमगढ़ जिले के युवाओं को काॅमन इन्ट्रेन्स की परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु 19 से 23 जुलाई 2014 तक पांच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पदों हेतु काॅमन इन्ट्रेन्स टेस्ट के पाठ्यक्रम अनुसार सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, भौतिक रसायन, गणित व अंग्रेजी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही पाठ्यक्रम आधारित रीडिंग मटेरियल भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय है तथा प्रशिक्षण स्थल तक आने जाने व रहने की व्यवस्था स्वयं प्रशिक्षणार्थी को करनी होगी। कक्षा 10 वीं उत्र्तीण युवकों को यह प्रशिक्षण टीकमगढ़ जिले में सेडमैंप द्वारा 19 से 23 जुलाई 2014 तक प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक शासकीय महाविद्यालय टैगौर भवन कक्ष क्र. 17 कुण्डेश्वर रोड टीकमगढ़ में आयोजित किया जायेगा। साथ ही कक्षा 8वीं तथा 12वीं उत्र्तीण युवकों का यह प्रशिक्षण ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। जिले के शारीरिक व चिकित्सीय परीक्षा में उत्र्तीण युवा अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ या सेडमैप से जिला समन्वयक श्री अरूण गुप्ता से मोबाइल नं. 9752140680 पर संपर्क कर सकते है या अद्यतन जानकारी विभाग की वेबसाईट पर देख सकते हैं। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर आज टीकमगढ़ में 

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।

विद्युत समस्या निवारण शिविर 18 को देरी में 

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 14.9 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 49 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 10 मि.मी., पलेरा में 26 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 6 तथा ओरछा में 13 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 64.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 340.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 406 मि.मी., बल्देवगढ़ में 147 मि.मी., जतारा में 212 मि.मी., पलेरा में 473 मि.मी., निवाड़ी में 456 मि.मी., पृथ्वीपुर में 341 मि.मी. तथा ओरछा में 351 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>