Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
संभागायुक्त ने की विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा
  • 67 शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के दिये निर्देश    

chhatarpur news
छतरपुर/16 जुलाई/संभागायुक्त श्री आर के माथुर द्वारा जिले के विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिले के 140 माध्यमिक विद्यालयों एवं 80 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पदस्थ नहीं हैं। वहीं जिले के 175 विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक पदस्थ हैं। इस पर संभागायुक्त ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण एवं पदोन्नति के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाये। वहीं बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले के 66 स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 67 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी अनुपस्थित 67 शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये, साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के कारण बेहद नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की समग्र आईडी मैपिंग का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। संभागायुक्त श्री माथुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि यदि ग्राम कुपी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहीं पर निवास नहीं करती है तो उसे हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभंावित बालिकाओं की सूची आॅनलाइन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वाथ्स्य यांत्रिकी विभाग से कहा कि जिले में कोई भी नल-जल योजना बंद नहीं रहे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चियां वितरित कराने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि पेंशन संबंधी योजनाओं के लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। उन्हें समय-सीमा में लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस को बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कपिलधारा कूपों के निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं हितग्राहियों को डीजल पम्प प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेश राय, एडीएम श्री एस सी गंगवानी सहित संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।     

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>