सेना भर्ती परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था
- 19 जुलाई से प्रारंभ होगा पांच दिवसीय निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण
सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन ऐन्ट्रेन्स परीक्षा में परीक्षा पूर्व तैयारी करवाने हेतु उद्यमिता विकास केंन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 जुलाई से 23 जुलाई 2014 तक पॉच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं के सोल्जर जनरल डयूटी एवं सोल्जर ट्रेड्समैन के बालाघाट एवं सिवनी जिले के प्रतिभागियो को शासकीय पॉलिटेक्नीक महाविद्यालय बालाघाट में समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. सदाफल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उनके सिलेबस के अनुरूप सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषयों की तैयारी करवाई जाएगी ताकि कॉमन एन्ट्रेन्स परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी सफल हो सकें। उक्त प्रशिक्षण गैर आवासीय है तथा प्रशिक्षण स्थल तक आने जाने की व्यवस्था स्वयं प्रशिक्षणार्थी को करनी होगी। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुबह स्वल्पाहार एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) बालाघाट के जिला समन्वयक सुनील ढोके से मो.नं. 9425160376 पर या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट मे संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी बालाघाट से उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। सेडमैप मुख्यालय, भोपाल में समन्वयक श्री आशुतोष मुडिया से दूरभाष क्रं 0755-4000902 तथा मोबाइल नम्बर 9752552451 पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईटõ www.mprojgar.org पर भी प्राप्त की जा सकती है।
विश्व जनसंख्या दिवस पर किन्ही हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा 11 जुलाई 2014 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर किरनापुर विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल किन्ही में छोटा परिवार-सुखी परिवार विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व जनसंख्या दिवस पर जानकारी दी गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के परिणाम स्वरूप जो समस्या हमारे देश में उत्पन्न हो रही है उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए किन्ही के हाई स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य छोटा परिवार-सुखी परिवार विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता में विजयी प्रथम आकाा कुमार तांडेकर, द्वितीय तेजेन्द्र कुमार परते एवं तृतीय स्थान पर कुमारी ममता कुथे को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया । विश्व जनसंख्या दिवस विशेष प्रचार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासकीय हाई स्कूल प्रभारी श्री एस.एल. नागदौने ने कहा कि परिवार बढ़ने से समस्याएँ बढ़ती है और आजकल जो अपराधिक घटना हो रही है उसका भी कारण जनसंख्या वृद्वि है । हमे चाहिये कि अपने आसपास के लोगों को बताएँ कि छोटा-परिवार रखने से परिवार एवं देश दोनो को फायदा है । प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी श्री एन.पी. मिश्रा ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित कर छोटा-परिवार सुखी परिवार पर अपने विचार रखें । कार्यक्रम को विद्यालय के श्री बी.सी. लिल्हारे, श्रीमती सुनीता ठाकरे एवं महाजनटोला के शिक्षक श्री उईके ने भी सम्बोधित कर विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये । इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।
ग्राम रोजगार सहायक की अंनंतिम चयन सूची जारी
जनपद पंचायत कटंगी द्वारा ग्राम पंचायत कलगांव एवं खरपड़िया में ग्राम रोजगार सहायक की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 17 से 23 जुलाई 2014 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम पंचायत कलगांव एवं खरपड़िया द्वारा अनुमोदन के बाद ग्राम रोजगार सहायक की मेरिट सूची जनपद पंचायत कटंगी के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। 23 जुलाई के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
पानी में डूबने से मृत व्यक्ति के पिता को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
लालबर्रा तहसील के ग्राम खारी के निवासी दिशांत गोंदुड़े की 25 जून 2014 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामेश्वर चौबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उसके वारिस पिता तुकाराम गोंदुड़े को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। लालबर्रा की तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे तुकाराम को एक लाख रु. की राशि का शीघ्र भुगतान करवायें।
सूचना के अधिकार अधिनियम पर ग्रामों में प्रचार कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा विगत दिवस बालाघाट जिले के किरनापुर ब्लाँक के ग्राम सेवती, गुलवा, भुआ, पौनी, जोधीटोला एवं डूडवा में सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 पर परिचर्चा एवं प्रश्नमंच के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना के अधिकार पर विस्तार से जानकारी प्रदान कि गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम सेवती, गुलवा, भुआ, पौनी, जोधीटोला एवं डूडवा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री बी.एस. ध्रुव ने सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 पर विस्तार से जानकारी दी । ग्रामीणों को बताया गया कि इस अधिनियम में सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त करना अपका अधिकार है । इसके लिये रूपये 10/- शुल्क जमा करना है एवं जो व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है उसी कोई शुल्क नही लगेगा एवं आपको 30 दिवस के भीतर जानकारी प्राप्त करने का अधिकार कानून द्वारा दिया गया है । कार्यक्रम में बताया गया कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य है सरकार के काम-काजों पर पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व एवं भ्रष्टाचार को कम करना तथा लोकतंत्र के सही अर्थो में लोगों के हित में काम करना है । दी गई जानकारी के आधार पर ग्रामीणों से कुछ प्रश्न पूछे गये एवं सही उत्तर देने वाले ग्रामीणों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में ग्राम सेवती के सरपंच श्रीमती किसना भेण्डारकर, अध्यक्ष, जल उपभोक्ता समिति सेवती के श्री शिवचरण घोरमोरे, जनअभियान परिषद के सचिव श्री जगदीष पाँचे, ग्राम डूडवा के शिक्षक श्री ए.के. तुरकर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमत के. श्याम कुँवर, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सविता कोरे, ग्राम गुलवा के श्री चुन्नी लाल खोब्रागढे, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीमती दयावंतिन उईक, पचं श्रीमती श्यामा खोब्रागढे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम जोधी टोला की शिक्षिका श्रीमती मंजूलता, चन्द्रकिशोर बिसेन, शंकरलाल पटले, ग्राम पौढी के श्री जाहिद खान एवं ग्राम भूवॉ के सरपंच श्री रामचरण पाँचे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
ऑनलाइन प्रवेश 2014-15, आवेदकों के नवीन पंजीयन में च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं
स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नवीन पंजीयन, जो 15 से 18 जुलाई तक किये जा रहे हैं, वह सभी आवेदक कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण (सी.एल.सी.) में शामिल किये जायेंगे। इसमें पाठयक्रम, विषय समूह एवं महाविद्यालयों की च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं है। ऐसे आवेदक, जिनका सत्यापन पूर्व में नहीं हो सका, वे सत्यापन करवाकर सी.एल.सी. चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। सभी सत्यापन केन्द्र प्रभारी को आवेदकों के नवीन पंजीयन के दस्तावेज को प्राथमिकता से पोर्टल पर सत्यापित करने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में पंजीकृत एवं सत्यापित ऐसे आवेदक जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है या आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी सी.एल.सी. चरण में सम्मिलित किये जायेंगे।
जिले में 227 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 298 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 16 जुलाई 2014 तक 227 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 555 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 298 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 126 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।