चौथी बार विश्व चैम्पियन बनने के साथ जर्मनी ने फीफा रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जर्मनी में बीते रविवार को ब्राजील में सम्पन्न विश्व कप के खिताबी मुकाबले में अर्जेटीना को 1-0 से हराया। इससे पहले फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान स्पेन के पास था लेकिन अब यह यूरोपीयन चैम्पियन टीम आठवें स्थान पर खिसक गई है।
जर्मन टीम 20 साल में पहली बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। अर्जेटीना की टीम पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों हारने वाली नीदरलैंड्स टीम तीसरे क्रम पर है। यह टीम विश्व कप में भी तीसरे क्रम पर रही।
वरीयता क्रम में कोलम्बिया चौथे स्थान पर है जबकि बेल्जियम पांचवें और उरुग्वे छठे स्थान पर है। ब्राजील की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है। स्पेन आठवें, स्विट्जरलैंड नौवें और फ्रांस दसवें क्रम पर है। इंग्लैंड और इटली को शीर्ष-10 में स्थान नहीं मिल सका है। ये दोनों टीमें विश्व कप के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं। एशियाई टीमों में जापान 45वें क्रम पर है। ब्रालीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद जापान एशिया का शीर्ष वरीय टीम है।