योग गुरु रामदेव के अभिन्न सहयोगी वेदप्रताप वैदिक की पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से हुई मुलाकात के बारे में पाकिस्तान स्थित उच्चायोग को कोई इल्म नहीं है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को दी। मंत्री ने लोकसभा को बताया कि पाकिस्तान स्थित उच्चायोग ने कहा है कि भारत में हंगामा का करण बन गई 'लाहौर मुलाकात'के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।
विपक्ष ने पूछा कि क्या वैदिक सरकारी दूत बनकर पाकिस्तान गए थे? मंत्री ने कहा कि उन्होंने सुना है कि वैदिक ने कुछ समाचार चैनलों से कहा है कि उच्चायोग को मुलाकात के बारे में जानकारी थी। इसके बाद हमने उच्चायोग से रिपोर्ट तलब की थी। उन्होंने कहा, "मैं फिर पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगी कि सरकार का वैदिक की यात्रा या उनकी हाफिज सईद से मुलाकात से कोई लेना-देना नहीं है।"