Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

गाजा में हमले में 234 मरे, इजरायल का हमला फिर शुरू

$
0
0


gaza attack
संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हमास-इजरायल के बीच पांच घंटे के लिए लागू अस्थायी संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद इजरायल ने गाजा शहर पर फिर से हमले शुरू कर दिए। तटीय एन्क्लेवों पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 234 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी अशरफ अल-केद्रा ने कहा कि हवाई हमलों में एक ही परिवार के तीन बच्चे मारे गए हैं। मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पांच घंटे के संघर्ष विराम के समाप्त होने के साथ ही हवाई हमले शुरू हो गए।

इससे पहले संघर्ष विराम के पहले दो घंटों दौरान गुरुवार दोपहर में दक्षिणी इजरायल के इशकोल क्षेत्र काउंसिल इलाके में कम से कम तीन रॉकेट दागे गए। यह जानकारी इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीनों रॉकेट खेले में आकर गिरा और उससे कोई नुकसान नहीं हुआ। बुधवार को इजरायल गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अस्थायी संघर्ष विराम लागू करने पर सहमत हुआ ताकि भारी बमबारी से तबाह गाजा पट्टी के एन्क्लेवों तक मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके।

मानवीय सहायता मुहैया कराने का अनुरोध संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व के विशेष समन्वयक रॉबर्ट सेरी ने किया था। बुधवार दोपह को इजरायली हवाई हमलों में बीच पर चार फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए थे जिसके बाद यह अनुरोध किया गया। आईडीएफ ने दावा किया है कि इजरायली बमबर्सकों ने गलती से बच्चों को आतंकवादी समझ लिया था। उसने कहा है कि इस घटना की जांच की जा रही है।

गाजा में चिकित्साकर्मियों के मुताबिक मंगलवार को इजरायल की ओर से आपरेशन प्रोटेक्टिव एज अभियान नाम से हवाई हमले शुरू करने से अब तक 234 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इस दौरान गाजा के 1,678 नागरिक घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल के हमलों में हताहत होने वालों में 80 प्रतिशत नागरिक हैं। इजरायल में गाजा सीमा के समीप एक नागरिक मारा गया और पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 1200 मोर्टार और रॉकेट दागे जा चुके हैं।

अस्थायी संघर्ष विराम लागू होने से पहले एक रॉकेट बैरेज गाजा से सेंट्रल इजरायल की ओर दागा गया, जबकि दो रॉकेट को विफल कर दिया गया और एक रॉकेट उत्तरी केंद्रीय मैदान में खुले में फटा। इसमें किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। गुरुवार सवेरे इजरायली सुरक्षा बलों ने 13 फिलिस्तीनी आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। ये आतंकवादी सुरंग के जरिए दक्षिणी इजरायली कम्युनिटी सुफा में हमले के लिए घुसपैठ कर रहे थे। गुरुवार की सुबह में संघर्ष विराम लागू होने से पूर्व भी इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर बमों की वर्षा की।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत जारी है और इसके लिए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इजरायल के प्रतिनिधि काहिरा में बैठक कर रहे हैं। इजरायल ने रॉकेट हमले रोकने की मांग की है तो हमास ने सात वर्षो से एन्क्लेव पर लगी रोक को खत्म करने और दक्षिणी गाजा पट्टी में मिस्र की सीमा से सटे रफह क्रासिंग को खोलने की मांग की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>