उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी इलाहाबाद में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम तट पर कल्पवास शुरू हो गया है। स्नान पर्व में हिस्सा लेने के लिए स्नानार्थियों की भीड़ संगम पर लगातार पहुंच रही है। प्रशासन के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक लगभग 6 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। संगम में लगे माघ मेले में मकर संक्रांति के दिन से ही रोज लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, तामिलनाडु, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लोग संगम में कल्पवास लिए हुए हैं। इसके अलावा विदेशों से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
प्रशासन का दावा है कि कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को लगभग छह लाख लोगों ने दोपहर तक संगम स्नान किया। इसके साथ ही संगम तट पर एक महीने का धार्मिक प्रवास कल्पवास भी शुरू हो गया। वहीं मंगलवार और बुधवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर 16 लाख से ज्यादा श्रद्घालुओं ने स्नान किया था।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर हुई बारिश से थोड़ी परेशानी जरूर हुई पर इसका असर स्नानार्थियों की आस्था पर नहीं हुआ और लोगों का संगम पर पहुंचना जारी रहा। स्नानार्थियों को स्नान कराने के लिए 12 स्नान घाट बनाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।