राजधानी परिसर के बाहरी इलाके संगाईपोरू में स्थित एक कांग्रेस विधायक के घर में संदिग्ध उग्रवादियों ने शक्तिशाली बम फेंककर विस्फोट किया, लेकिन हमले में काई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने आज बताया कि बम कल शाम विधायक एन लोकेन के घर के द्वार पर फेंका गया।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनायी दी। पुलिस के अनुसार घटना के समय विधायक और उनके परिवार के लोग घर के भीतर थे। विस्फोट से घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।