आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे और दिल्ली विधानसभा भंग करने की मांग करेंगे। आप के एक नेता ने बताया, "अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से सोमवार को मुलाकात का समय लिया है, ताकि भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने से रोका जा सके।"
आप नेता ने कहा कि पार्टी किसी भी परिस्थिति में दिल्ली में नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार है। केजरीवाल ने 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। केजरीवाल ने दिल्ली में अल्पमत सरकार बनाई थी।