Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
लगाये गये सभी पौधे सुरक्षित रहें इसका ध्यान रखा जाये
  • शत-प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण हो
  • मध्याह्न भोजन हेतु राशन एक साथ दें, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 21 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा वर्षा के इस मौसम में वन विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अपने सुरक्षित परिसरों में पौधे लगायें। उन्होंने कहा पौधे इस प्रकार लगाये जाये जिससे शत-प्रतिशत पौधे सुरक्षित रहें। आपने कहा इस हेतु सभी विभाग अपनी विस्तृत कार्य योजना बनाकर मंगलवार को प्रस्तुत करें। उन्होंने इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी हेतु भी अपील की है। डाॅ0 खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये।

स्कूल एवं आंगनवाडि़यों में लगायें पौधे
डाॅ0 खाडे ने कहा कि जिले के स्कूलों, काॅलेजों, आंगनवाडियों में प्राथमिकता के आधार पर पौधे लगायें जायें। उन्होंने कहा इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि जितने भी पौधे लगाये जाये वे सभी जीवित रहें। आपने कहा इसी प्रकार जितने भी सुरक्षित परिसर हैं वहाँ पौधे लगायें जिससे अधिक से अधिक पौधे जीवित रहंे। उन्होंने कहा यह कार्य सुनियोजित रूप से करें जिससे बेहतर परिणाम मिलें।

आकस्मिक तैयारी रखें
डाॅ0 खाडे ने कहा जिले में अभी कहीं भी अतिवर्षा या बाढ़ की स्थिति नहीं लेकिन इस हेतु सभी संबंधित विभाग आकस्मिक तैयारी पूर्ण रखें। उन्होंने कहा सिंचाई विभाग, आर.ई.एस. एवं अन्य विभाग अपने नवीन तालाबों एवं स्टाप डेमों का संबंधित तहसीलदारों के साथ निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी स्ट्रक्चर सुरक्षित हैं। आपने कहा अचालक जल भराव के प्रति लोगों को सतर्क करें। उन्होंने कहा नदी, नालों एवं तालाबों में खतरे के निशानों, पुल-पुलियों पर सुरक्षा के चिन्हों का पुनः परीक्षण करा लें तथा जहाँ चिन्ह नहीं है वहाँ लगवायें। 

शत-प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण हो
डाॅ0 खाडे ने कहा कि खाद्यान्न का वितरण सभी पात्र परिवारों तक हो रहा है इसका परीक्षण कराने हेतु प्रणाली विकसित करें। उन्होंने कहा नांद से लीड संस्था एवं खाद्यान्न वितरण दूकान तक कितना खाद्यान्न पहुँचा इसकी भी जानकारी आॅनलाईन करायें। आपने कहा इसी प्र्रकार मध्याह्न भोजन हेतु संबंधित समूहों को उसी माह और आवंटित पूरा खाद्यान्न एक साथ मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

वन विभाग लगायेगा 6 लाख पौधे
बैठक में वन संरक्षक श्री ए.के. सिंह ने बताया कि जिले में वन विभाग द्वारा 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस हेतु वन विभाग द्वारा संरक्षित क्षेत्रों में पौध रोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आपने बताया कि इसके साथ ही जिले में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के तहत एक लाख 35 हजार पौधों का रोपण एक ही दिन में किया जायेगा। उन्होंने बताया इस हेतु स्कूल, काॅलेज, सार्वजनिक स्थल, महर्षि विद्यालय सहित शासकीय परिसरों, चिन्हित कृषकों के खेतों सहित अनेक स्थानों को चिन्हित किया गया है।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, वन संरक्षक श्री ए.के. सिंह, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैनर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी.एल. शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को कैंसर के उपचार हेतु 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार श्रीमती नीतू पत्नि राजेन्द्र नायक निवासी ग्राम बम्हौरी बराना तह. लिधौरा को एक लाख रूपये, श्री जुगल प्रसाद तनय श्री कन्नू अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मनपुरा धजरई को पचास हजार रूपये तथा श्री कमलेश घोष तनय श्री दशरथ सिंह घोष उम्र 28 वर्ष निवासी मऊ बुजुर्ग तहसील जतारा को पचास हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर आज बनियानी में 

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>