महानंदा एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बिहार की खगड़िया रेल पुलिस ने सेना के तीन जवानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महानंदा एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में सवार एक युवती नई दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही थी। उसी डिब्बे में सवार सेना के तीन जवानों ने बेगूसराय के पूर्व उसके साथ छेड़छाड़ की। रेलगाड़ी जब बेगूसराय पहुंची तो युवती ने बेगूसराय रेल थाने में इसकी शिकायत की। रेलगाड़ी खुल जाने के कारण पुलिस बेगूसराय में आरोपियों को पकड़ नहीं सकी।रेलगाड़ी के खगड़िया पहुंचने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
खगड़िया रेल थाने के प्रभारी कपिलदेव सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप थापा, एस़ क़े गुरुं ग और दीपचन्द्र राय खुद को गोरखा रेजिमेंट, श्रीनगर में पदस्थापित बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को बेगूसराय रेल थाने को सुपुर्द कर दिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।