बिहार विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जगदीशपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश कुमार सिंह (भाई दिनेश) का बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी है। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई नेताओं ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। विधानसभा पोर्टिको के सामने लॉन में धरना पर बैठे भाई दिनेश ने कहा, "पूरा बिहार सूखे की चपेट में है। खेतों में पानी नहीं रहने के कारण धान की रोपनी प्रभावित है। नहरों में पानी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सरकार किसानों को काई राहत उपलब्ध नहीं करा रही है।"
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने और भोजपुर की नहरों में पानी उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वह धरना पर से नहीं उठेंगे। अपनी मांग पर अड़े दिनेश रातभर धरनास्थल पर जमे रहे।विधायक को मनाने के लिए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी धरनास्थल पहुंचे, लेकिन दिनेश टस से मस नहीं हुए।