देश की शीर्ष वरीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में गुरुवार को चीन की याओ जूई से हार गईं। सायना की हार के साथ ही मेबैंक मलेशिया ओपन के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त जूई के हाथों 56 मिनट में 21-16, 10-21, 19-21 के अंतर से हारीं। सायना का जूई के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।
सायना ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूई को 21-16 से मात दे दी, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करते हुए जूई ने एकतरफा मुकाबले में सायना को 21-10 से पटखनी दे दी। तीसरे और निर्णायक गेम में सायना ने जूई को कड़ी टक्कर दी और कभी भी अंकों का अंतर चार अंकों से अधिक नहीं होने दिया। तीसरे गेम का स्कोर एक समय 19-19 पर था, जिसके बाद लगातार दो अंक अर्जित करते हुए जूई ने मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले पी. वी. सिंधु भी महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर का अपना मुकाबला दक्षिण कोरिया की येओन जू बेई के हाथों 45 मिनट में 21-16, 21-19 से हार गईं।