Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जनवरी )

$
0
0
भाजपा की प्रवर्ति राजनीति के साथ रचनात्म कार्य करने की - चेतन कश्यप
  • मण्डी परिसर में भाजना का बृहद सम्मेलन सम्पन्न 

jhabua news
झाबुआ --भारतीय जनता पार्टी की प्रवर्ति रही है कि राजनीति के साथ ही रचनात्मक कार्य करके समाज मे जनजागृति पेैदा करके समाज को सकारात्मक बदलाव की दिशा में ले जाना तथा आम जनों की समस्याओं का निदान करने के साथ ही स्वच्छ एवं सगठित समाज का निर्माण करना है । सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसा नाम हैे जिन्होने एक अखण्ड भारत का सपना देखा  था और 564 देसी रियासतों का विलीनीकरण  बिना किसी दबाव के करवाया । किन्तु तत्समय नेहरूजी की नीतियों के कारण कश्मीर एक नासूर के रूप  में पैदा हुआ और धार 370 के कारण जो दाग रह गया है उसे नरेन्द्रमोदी के प्रधानमंत्री बनने पर धोने का काम भाजपा करेगी । जिस तरह श्री मोदी ने गुजरात मे विकास की गंगा बहाइ्र हे उसी तरह उनके प्रधानमंत्री बनने में देश का चहुमुखी विकास होगा । उन्होने दुनिया में सबसे बडी देश के सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की 550 फीट से उंची प्रतिमा  एक भारत की कल्पना को साकारकरने के लिये  हर गा्रम पंचायत से अनुपयोगी खेती बाडी में उपयोग मे आचुका लोहे का एक टूकडा एकत्रिकरण कर तथा हर गांव की माटी को प्रतिमा स्थल पर  लगाने का बिडा उठाया हे । इसमें हम सभी को पूरे मनोवेग से काम करना है । उक्त उदबोधन प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं जिले के प्रभारी चैतन्य कश्यप ने गुरूवार को कृषिउपज मंडी परिसर में भाजपा के जिलास्तरीय बृहद सम्मेलन में जिले भर से आये पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा पालक संयोजको को सम्बोधित करते हुए कही । जिलाभाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार भाजपा के इस बृहद सम्मेलन में  जिला भाजपाध्यक्ष विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, दौलत भावसार, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,महेन्द्र बापू, विजय नायर, मूलचंद बामनिया, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल,  दुर्गा पडियार, कल्याण, डामोर बण्टी डामोर, सहित पूरे जिले की मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री कश्यप ने कहा कि 23 जनवरी से 11 फरवरी सुभाशचन्द्र बोस जयन्ती से दिनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि तक चलने वाले इस अभियान में पूरी भाजपा को एक जुट होकर पूरी ईमानदारी से घर घर जाकर  तीनो लक्ष्यों, माटी एवं लौह संग्रहण, एक वोट एक नोट अभियान एवं  समर्पण निधि के लिये कार्य करना हे । उनहोने आगे कहा किइस अभियान का राजनैतिक प्रभाव भी है जिसमें भारत के नव निर्माण के लिये हमे अपनी भूमिका निभाना हे । श्री काश्यप ने इसअवसरपर कांग्रेस को आदिवासी वर्ग के हितैषी होने के ढोंग का जिक्र करते हुए कहा कि रतलाम झाबुआ के सांसद को पहले तो मंत्री बनाया, बाद में प्रदेशाध्यक्ष बनाया ओर एन चुनाव के पहले महाराजा सिंधिया को  हिरो बनाकर आदिवासियों का अपमान किया जिसके कारण कांग्रेसको हार देखनापडी है । उन्होने कहा कि आदिवासियों के साथ कांग्रेस बरसो से इसी तरह का कृत्य करती रही है वह किसी भी आदिवासी को उपर नही आने देती है । उन्होने भाजपा गा्रम पंचायत स्तर की रचना का जिक्र करते हुए लोह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट अभियान के बारे में विस्तार से मार्ग दर्शन दिया । च्ेोतन कश्यप ने रतलाम, नीमच एवं मंदसौर जिले की तरह झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में खेल चेतना मेला शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि यहा एक समिति गठित करके कार्य योजना भेजी जाने पर इसी साल या अगलेसाल से झाबुआ जिले में भी खेल चेतना मेले आयोजित किये जासकेगें । श्री कश्यप ने पालक संयोजकों से भी निश्ठा के साथ तत्परता से काम करने का आव्हान किया । जिला  भाजपाध्यक्ष निर्मला भूरिया ने स्वागत भाषण देते हुए आगामी लोक सभा चुनाव को जितने का लक्ष्य बताते हुए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर 1 नोट 1 वोट अभियान के साथ  लोह संग्रहण के लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने की बात कही । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी  विधानसभा चुनाव की तरह ही लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय के लिये अभी से ही जुट जाने का आग्रह किया । विधायक कलसिंह भाबर ने भाजपा की योजना को घर घर तक ले जाने  तथा सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण में हर गांव की भागीदारी के बारे में जिक्र किया ।ं मण्डी परिसर में वृहद बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने  पूरी व्यूहरचना की विस्तार से जानकारी दी ।  जिलामहामंत्री प्रवीणसुराणा नेकार्यक्रम का संचालन करते हुए  जिले में चलाये जाने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । जिलाभाजपाध्यक्षसुश्री निर्मलाभूरिया ने 23 जनवरी से 11 फरवरी तक 18दिनों तक चलने वाले अभियान के लिये समिति की नियुक्ति की घोषणा की । लोह संग्रहण समिति  के जिला संयोजक का दायित्व प्रवीण सुराणा को सोपा गया तथा समिति मे रामा के लिये पानसिंह राठौर, पारा के लिये किशोर भाबर, रायपुरिया के लियेलक्ष्मणसिंह मालीवाड, पेटलावद के लिये हेमंत भटृ, खवासा के लिये शैतानमल लोहार, थांदला के लिये गणराज आचार्य, मेघनगर के लिये राजेश वागरेचा, कल्याणपुरा रामसिंह भूरिया, रानापुर गोविन्द अजनार तािा झाबुआनगर के लिये शांतिलाल पालीवाल को मण्डल संयोजक बनाया गया । वही  आजीवचन सहयोग राषि के जिला संयोजक उपाध्यक्ष शैलेष दुबे को बनायागया तािा मंडल स्तर पर सहयोग निधि प्रभारी  रामा में उत्तम जेन, पारा में उंकार डामोर, रायपुरिया में भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, पेटलावद में विनोद भंडारी, खवासा में ईश्वर पाटीदार, थांदला मे विश्वास सोनी, मेघनगर में कमलेश दांतलां, कल्याणपुरा में केगू निनामा, पिटोल में जगदश बडदवाल, रानापुर में सुभाशभाई, एवं झाबुआ नगर मे नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया को जिम्मेवारी सौपी गई है । आगामी 20 एवं 21 जनवरी को इस अभियान को लेकर मंडल स्तर पर बैठके आयोजित करने के लिये भी प्रभारी नियुक्त किये गये  मनोहर सेठिया को रानापुर, विजय नायर को झाबुआ, पुरूषोत्तम पाटीदार को झाबुआ गा्रमीण, छगनलाल जायसवाल को कल्याणपुरा, शैलेष दुबे को मेघनगर,  राजू डामोर को थांदला, गणराज आचार्य को खवासा, ष्यामा ताहेड को रामा, प्रवीण सुराणा को पारा, भरत पाटीदार को रायपुरिया एवं अनोखीलाल मेहता को पेटलावद  कोबैठक प्रभारी नियुक्त किया गया । इस अवसर पर श्री कश्यप  ने जिले के तीनों विधायकों ने एक नोट एक वोट की राशि प्रतिकात्म रूप  से प्राप्त करके अभियान का श्री गणेश किया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन राजू डामोर महामंत्री ने माना ।  

पुलिस एक्ट के तहत जप्त वाहनो की नीलामी 17 जनवरी को
      
झाबुआ-- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अम्बाराम पाटीदार ने बताया कि ‘‘ आज 17 जनवरी को पुलिस कोतवाली झाबुआ में पुलिस एक्ट के तहत जप्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। नागरिकगण सार्वजनिक नीलामी से वाहन का क्रय कर सकते है।

स्कूल छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएं सूचना  पटल पर प्रदर्शित रहें
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ-- स्कूल छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएॅ सूचना पटल पर प्रदर्शित रहे। विभागीय अधिकारी भी यह सुनिश्चित करे अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं में दी जाने वाली राशि एवं योजना से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय पर प्रदर्शित रहे। सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। उक्त निर्देश विगत 13 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

गेहूॅ उपार्जन के लिए 15 जनवरी तक 7277 किसानो के पंजीयन हुवे

झाबुआ --वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी के लिए जिले के खरीदी केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन 15 जनवरी तक तक किये गये जिले में कुल 7277 किसानो के पंजीयन किये गये। जिन किसानो द्वारा पूर्व में वर्ष 2013-14 में खरीफ विपणन के लिए पंजीयन करवा लिया गया। उन किसानो के बोये गये रकबे में संशोधन की कार्यवाही आवश्यकतानुसार की गई। जिन किसानो द्वारा इस वर्ष गेहूॅ की फसल बोई है एवं वह समर्थन मूल्य पर गेहॅू का विक्रय करना चाहता है, ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया गया।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया गया। अब इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में गेहूॅ की खरीदी की जाएगी।

पल्स पोलियो प्रचार रंथो को कलेक्टर, एसपी ने हरी झण्डी दिखाई
  • 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूॅद जिदगी की पिलाई जाएगी
  • 19 जनवरी को बूथ पर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी

झाबुआ--आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से पल्स पोलियो प्रचार रथों को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पल्स पोलियों प्रचार रथ गाॅव-गाॅव धूमकर पोलियो रविवार का प्रचार करेगे। जनता जनार्द्धन एवं मैदानी स्वास्थ्य अमले और अन्य सहयोगी संस्थाओं के अथक प्रयासी एवं सहयोग का प्रतिफल है कि भारत में विगत दो वर्षो से पोलियों का एक भी प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है और हम पोलियों उन्मूलन के अंतिम पढाव की और अग्रसर है हम अपने देश से पोलियों को जड से मिटाने के लिए दृढप्रतिबद्ध है एवं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान दिनांक 19 जनवरी 2014 रविवार को प्रथम चरण क्रियान्वित किया जाना है जिसके अन्तर्गत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 175829 लक्षित बच्चों को ओरल पोलियों की दो बुन्द दवा पिलाई जाना है। प्रथम दिवस बुथ पर पोलियों की दवाई पिलाई जावेगी और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छूटे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 388 बी टाईप बुथ व 495 सी टाईप बुथ और 47 ट्राजिंट बुथ बनाये गये है, जो बस स्टैण्ड, मैला, बाजार और रेलवे स्टेण्ड आदि स्थानो पर पोलियों की दवा पिलायेगे और 16 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर घर और मैला बाजार और अन्य स्थानो पर बच्चो को पोलियों की दवा पिलाएगी एवं सभी बुथो पर कार्यरत 1815 व्हक्सिनेटर्स के कार्य का मुल्यांकन करने के लिये 06 ब्लाकों में 119 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है जो इस अभियान की मानटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरों की रिर्पोटिंग का कार्य करेगे। संघन पल्स पोलियों अभियान हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी पालकों को अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने हेतु अपने घरो के जनदीक के पोलियों बुथ पर पोलियों की दवा पिलाने की अपील की है। कूल टीम संख्या 930, बी टाईप संख्या 388,  सी टाईप टीम 495,  ट्रांजीट टीम 47,  मोबाईल टीम 16,  वैक्सीनेटर संख्या 1815, सुपर वाईजर संख्या 119 है जो कि पोलियो अभियान में सहयोगी रहेगे।
 फोटो--पोलीयो रथ को रवाना करते जिला कलेक्टर व पूलिस अधिक्षक।

राजस्व निरीक्षक निलबिंत

झाबुआ-- अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार की अनुशंसा पर लोक सेवा गांरंटी अधिनियम के कार्य में लापरवाही करने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने श्री राघुसिंह हमलावर राजस्व निरीक्षक झाबुआ को निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय थांदला नियत किया गया है।

जनगणना 2011 के आंकडो से सम्बधित
  • जिला स्तरीय अर्द्ध दिवंसीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ -- जनगणना कार्य निर्देशालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनगणना 2011 के आंकडों सम्बधिंत जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 16 जनवरी को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में किया गया है। प्रशिक्षण में भोपाल से आये सहायक संचालक श्री नमित यादव द्वारा पावर पाईट के माध्यम से जानकारी दी गई। जनगणना आंकडों का अधिकतम उपयोग जिले के प्रशासनिक स्तर पर लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं हेतु किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। भोपाल से आये श्री माणिक ने साफ्टवेयर को खोलने की प्रक्रिया बताई।

स्वान वीडियो कांफ्रेस संपन्न

झाबुआ -- कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने स्वान वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की। कांफ्रेस में ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कांफ्रेस में संबंधित विभागो के जिला अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गाॅवों के परिसीमन हेतु जनता से सुझाव आमंत्रित 
     
झाबूआ-- पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दूरी अधिक होने के कारण यदि किसी गाॅव को दूसरे थाने में संविलियन कराये जाने हेतु जनता यदि परिसीमन कराना चाहती है, जनता का कोई व्यक्ति यदि सुझाव देना चाहता है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित में सुझाव दे सकता है, इस कार्यालय के फैक्स क्रमांक 07392-243476 पर फैक्स के माध्यम से एवं ई-मेल एड्रेस रींइनंण्ेच/हउंपसण्बवउ  पर सुझाव भेज सकते है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि वे अधिक से अधिक सुझाव भेजे ताकि प्राप्त सुझाव का परीक्षण किया जाकर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

 फर्जी ऋण कंपनी के नाम से ठगी व धोखा-धडी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी  आगरा (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार:ः

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 113/12, धारा 420,120बी 34 भादवि के फरार आरोपी अंतर्राज्यीय आरोपी रहीस पाल निवासी अलीगढ़, आगरा (उत्तरप्रदेश) जिसने की फर्जी ओम फायनेंस कंपनी के नाम से लोन देने के नाम पर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट, राजस्थान, गुजरात राज्यों में धौखा-धडी की थी तथा अपनी फायनेंस कंपनी को बंद कर फरार हो गये थे, आरोपी रहीस की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक अनीस खान, हाल तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था व पुलिस टीम को अलीगढ (उत्तरप्रदेश) भेजा गया था। टीम द्वारा अथक प्रयास कर फरार आरोपी रहीस पाल पिता यादराम निवासी अलीगढ़ को आगरा के आवास विकास काॅलोनी से पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात राज्यों में धोखा-धडी व जालसाजी करने के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पृथक से संबंधित जिलो को प्रेषित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अंतर्राज्यीय आरोपी रहीस की गिरफ्तारी पर उक्त पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोंषणा की।

मारपीट के 05 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी जांगु पिता नहु भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मरगारूण्डी ने बताया कि आरोपी सिंगु पिता रूमा भूरिया निवासी मरगारूण्डी ने लड़के की सगाई में बिस्तर मंगाये थे, वापस मांगने पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 10/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मडिया पिता लक्ष्मण सिंह भील, निवासी मानखेड़ा ने नाचने की बात से फरियादी के साथ मारपीट की थी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 16/14, धारा 294,323,325,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया गंगाबाई पति रणछोड़ पजापति उम्र 45 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि आरोपी मोहन पिता नारजी भाबोर निवासी पारा ने नाली बंद करने की बात पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 28/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मोहन पिता नारजी भाबोर उम्र 55 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि आरोपी रणछोड पिता फकीरचंद प्रतापत एवं अन्य 02 निवासी पारा ने फरियादी को नाली खोदने की बात पर से मारपीट कर अश्लील गालिया देकर जेसीबी का कांच तोड दिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 29/14, धारा 294,323,506,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ककुडीबाई पति कमजी मुणिया उम्र 50 वर्ष निवासी कलसाडिया ने बताया कि आरोपी ज्योति पिता लालू निनामा निवासी कलसाडिया ने भाई की लड़की भगाने की शंका पर से मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 14/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>