प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत द्वारा समीक्षा बैठक आज
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत 17 जनवरी को विदिशा आयेंगे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के द्वारा यहां समीक्षा बैठक आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के द्वारा विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे विभागीय अद्यतन जानकारी एवं कार्य प्रगति की जानकारियां सहित बैठक में मौजूद रहें।
कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सुपात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश -संभागायुक्त श्री सिंह
भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह ने क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विदिशा के कलेक्टेªट सभाकक्ष में गुरूवार को की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयांे में तमाम रिकार्ड अपडेट रहें, कार्यालय पूर्ण स्वच्छ हो और आमजनों को कार्यालय में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायें। संभागायुक्त श्री सिंह ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर उन्हें कार्यालयीन स्वच्छता और कार्यालयीन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दें। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्रों का डोर-टू-डोर सर्वे कर उनके आवेदनों को तैयार करने तथा लाभांवित हितग्राहियों का रिकार्ड सीडी में निर्वाचक नामावली के अनुसार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री सिंह ने आज सम्पन्न हुई परख के तहत दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन समयावधि से पहले करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के हो की ओर विशेष ध्यान दिया जायें। इसके लिए उन्होंने समय-समय पर निर्माण कार्यो का परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन, सुझाव जो हेल्पलाइन के माध्यम से शासन को प्राप्त होंगे उनका निराकरण संबंधित विभाग तीन दिवस के भीतर कराना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए स्थानीय स्तर पर नयी प्रणाली उन्नत की जायें ताकि वास्तविक स्थितियों की जानकारियाँ शीघ्र प्राप्त हो सकें। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों से कराया जाने, छात्रावासों एवं स्कूलों में विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदाय करायें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल हितग्राहियों के प्रति उदार रवैया अपनाने की भी समझाईंश उनके द्वारा दी गई। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण सुदूर सड़कों, मेरा खेत मेरी माटी, गेहंू उपार्जन, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं सहकारिता के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कम्पोजिट भवन को शीघ्र पूर्ण कराने एवं निकाय क्षेत्र की भौगोलिक परिवेश में सुधार कराने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर कहा कि कार्यालयीन परिवेश को ठीक करने हेतु समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है। कार्यालयीन वातावरण अच्छा हो की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की भी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्वंय एवं अधीनस्थ अमला समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं के निदान हेतु कारगर पहल करें। जिन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट की आवश्यकता है उनके लिए शीघ्र अर्द्धशासकीय पत्र तैयार करवाकर भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि संभागायुक्त महोदय द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार जिलाधिकारी उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे जहां कही क्रियान्वयन के संबंध मंे दिक्कत आती है तो अविलम्ब जानकारी में लायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री एस0बी0 सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त कलेक्टर श्री विजयवत भार मुक्त
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को संयुक्त कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत को भारमुक्त के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि श्री विजयवत को प्रवर श्रेणी वेतनमान मिलने पर उनकी नियुक्ति अपर कलेक्टर जिला बड़वानी के पद पर पदस्थ किए जाने के आदेश के अनुपालन में भारमुक्त किया गया है। श्री विजयवत के भारमुक्त उपरांत उनके प्रभार की समस्त शाखाओं का प्रभार अपर कलेक्टर डा0के0डी0त्रिपाठी को सौंपा गया है।