बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने खुद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा लगाए गए आठ साल के प्रतिबंध को कम करने की मांग की है। अशरफुल को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2013 के दौरान मैच और स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। उनके अलावा लीग टीम 'ढाका ग्लैडियेटर्स'के प्रबंध निदेशक शिहाब चौधरी ने भी अपने ऊपर लगाए गए 10 सालों के प्रतिबंध को हटाने के लिए याचिका दायर की है। इन्होंने अपनी याचिका सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मोहम्मद अब्दुर राशिद को भेजी है। राशिद बीसीबी के अनुशासन समिति के प्रमुख हैं।
वेबसाइट 'क्रिकइंफो'के अनुसार अशरफुल ने कहा, "मैंने अपील के कागजात अनुशासन समिति के प्रमुख को भेजे हैं। मैं आठ साल के प्रतिबंध से पहले क्रिकेट में लौटना चाहता हूं।"बीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के अनुसार अशरफुल और शाहिब ने राष्ट्रीय स्तर की याचिका दायर की है। अगर वह वहां सफल नहीं हो पाते तो वे स्विट्जरलैंड स्थित खेल के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दायर कर सकते हैं।