लगभग एक सप्ताह से लापता होंडुरास के टेलीविजन पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव बरामद किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, होंडुरास राष्ट्रीय पुलिस के निदेशक रेमन सबिलोन ने बताया कि पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव सोमवार को उत्तरी प्रांत योरो के सैंटा रिटा शहर के पास मिला। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांचकर्ता के कार्यालय से मृतक की पहचान की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन पत्रकार के संबंधियों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई है।
हर्लिन, होंडुरास के दूसरे सबसे बड़े शहर सैन प्रेडो सुला में चैनल 3 के 'होय मिसमो'कार्यक्रम का समन्वयक था। हर्लिन के शहर सैंटा रिटा में अधिकारियों की छापेमारी और खोज के कुछ घंटो बाद ही शव बरामद हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।
अभी तक हर्लिन की मौत का मुख्य कारण नहीं पता चला है लेकिन स्थानीय खबरों के मुताबिक, शनिवार की रात वह सैंटा रिटा में दोस्तों के साथ बाहर गए थे। राज्य संचालित मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, होंडुरास में 2003-2013 तक लगभग 43 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है, लेकिन उनमें से अधिकतर मामलों की गुत्थी नहीं सुलझी है।