Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं 
  • तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश, जनसुनवाई में आए 70 आवेदन

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता और अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने जिले के नागरिकों की समस्याएॅं सुनी एवं तत्काल सबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 70 आवेदन आए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश दिए। 

सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में ऋण वितरण शिविर आयोजित 

khandwa news
खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खण्डवा के प्रधान कार्यालय में सोमवार को आयोजित ऋण वितरण केम्प में कलेक्टर श्रीमति षिल्पा गुप्ता ने हितग्राहियों को ऋण वितरण किया । हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से कृषि ऋण के साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना, नाबार्ड की डेयरी उद्यमिता विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी विभाग से अनुमोदित प्रोजेक्ट आधार पर अनार एवं पपीते की खेती, कृृषकों को दो पहिया वाहन ऋण आदि के तहत लगभग एक करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही कृषक समूह बीमा योजना अंतर्गत बैंक के माध्यम से वितरित ऋण के बीमित हितग्राहियों के निधन पर बीमा क्लेम राषि के प्रमाण-पत्र परिजनों को दिए गए । कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपने संबोधन में हितग्राहियों को षासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि इसका मुख्य उद््देष्य युवाओं को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए अवसर उपलब्ध कराना है। इसका लाभ उठाते हुए युवा आत्मनिर्भर हों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं में विविध उद््देष्यों के अंतर्गत ऋण वितरण किए जाने की बात भी उन्होंने कही। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक आलोक जैन ने बैंक के जिले में कृृषि विकास में योगदान एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की तथा बैंक आगमन के लिए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में उप पंजीयक (सहकारिता) श्री गजभिये, उप संचालक (फिषरीज) श्री नागले तथा जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे । 

सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 90 नसबंदी हुई  

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - जिले में प्रेरणा अभियान के अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सोमवार को डॉ. ललित मोहन पंत द्वारा 90 नसबंदी की गई जिसमें 88 महिला व दो पुरूष नसबंदी की गई । जावर 19, पंधाना 37, छैगांवमाखन 21, खंडवा 13 नसबंदी की गई। नसबंदी कराने वाले हितग्राही महिला को 600 रू. नगद व प्रेरक को 150 रू, पुरूष नसबंदी पर 1100 रू. नगद व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये गये । हितग्राहियों को नसबंदी षिविर तक मैदानी आषा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं प्रेरित करे नसबंदी के लिए लाया गया । 

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  निर्वाचन की सूचना ऐसे रिक्त पदों के लिये नहीं जारी की जायेगी जहाँ परिषद् का कार्यकाल समाप्त होने में 6 माह से कम अवधि है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना और स्थानों के आरक्षण संबंधी सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को हो चुका है। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। नाम निर्देशन-पत्र अपरान्ह 3 बजे तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 30 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन एक अगस्त को होगा। मतदान 11 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य को बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - आयुक्त उच्च शिक्षा ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्य को बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं। आयुक्त ने कहा है कि जुलाई और अगस्त में महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश एवं काउंसलिंग आदि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिये जरूरी है कि सभी प्राचार्य मुख्यालय में रहें। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>