Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : पटना वि॰वि॰ द्वार पर धरना

$
0
0
शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर पटना वि॰वि॰ के सवालों को लेकर छात्रों ने दिया धरना, सवालों का हल नहीं निकालने पर दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी

patna unniversity dharna
पटना-आज आॅल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध बिहार राज्य परिषद् के आह्नान पर पटना जिला परिषद् द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के सवालों को लेकर पटना वि॰वि॰ द्वार पर धरना दिया गया। धरना के माध्यम से छात्रों ने पटना वि॰वि॰ को केन्द्रीय वि॰वि॰ का दर्जा देने, शिक्षक-कर्मियों के रिक्त पदों पर स्थायी बहाली, लोकतांत्रिक ढंग से छात्रसंघ चुनाव, पटना वि॰वि॰ के केन्द्रीय पुस्तकालय को 24 घंटा खोलने, छात्रावास का आवंटन एवं जर्जर छात्रावासों की मरम्मति, उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का अधिकार, मोइनुल हक स्टेडियम से सैदपुर जाने का रास्ता खोलने, जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल को सशक्त करने, नियमित अंतराल पर खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं छात्रों पर किये गये फर्जी मुकदमें की वापसी की मांग की। धरना में शामिल छात्रों ने एक स्वर में कहा कि ।प्ैथ् लगातार पटना वि॰वि॰ के तमाम सवालों को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा है लेकिन जब से यह तानाशाह कुलपति आये हैं तब से सवालों के हल निकालने के बजाय वो छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता तक नहीं करते हैं। 
धरना मंे शामिल ।प्ैथ् राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि कुलपति महोदय जो तानाशाही प्रवृति अपनाए हुए हैं वो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। यदि कुलपति हमारे सवालों पर वार्ता नहीं करते हैं तो ।प्ैथ् लगातार चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा और ऐसे कुलपति को पटना वि॰वि॰ से खदेड़ने का काम करेगा।
धरना मंे पटना जिला परिषद् सदस्य रूपेश सिंह, पवन कुमार, पटना वि॰वि॰ उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, राहुल कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, साजन झा, अफरोज, पुरुषोत्तम, नैंसी कुमारी, अभय कुमार, पुष्पेन्द्र शुक्ला, आशुतोष कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>