आंधी-तूफान के बीच ताइवान के एक छोटे द्वीप के एयरपोर्ट पर उतरने की लगातार दो बार कोशिश के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 51 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
ताइवान मंगलवार सुबह से ही तूफान माटमो की चपेट में है और केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने शाम तक जबर्दस्त बारिश की चेतावनी दी थी। हालांकि, तूफान का केंद्र चीन में था।
यह विमान द्वीप पेंघू से राजधानी ताइपे की ओर जा रहा था। विमान के एयरपोर्ट के बाहर क्रैश होने से कुछ भवनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पेंघू से ताइपे के लिए रोजाना करीब दो उड़ानें हैं। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने नागरिक उड्डयन प्रशासन के हवाले से बताया है कि ट्रांस एशिया एयरवेज के इस विमान में 54 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे।